होम / 20th International Student Summit टोक्यो यूनिवर्सिटी ने एचएयू के दो विद्यार्थियों को दिए अवॉर्ड

20th International Student Summit टोक्यो यूनिवर्सिटी ने एचएयू के दो विद्यार्थियों को दिए अवॉर्ड

Amit Sood • LAST UPDATED : October 29, 2021, 11:14 am IST

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
20th International Student Summit एचएयू एवं गुजविप्रौवि, हिसार के कुलपति प्रोफेसर बीआर काम्बोज ने कहा कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार निरंतर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बढ़ाता जा रहा है। विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से विश्व के शीर्ष संस्थानों के साथ आयोजित किए जाने वाले आदान-प्रदान कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। कुलपति विश्वविद्यालय में आयोजित अवॉर्ड समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी व वैज्ञानिक लगातार राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, अनुसंधान सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ रहे हैं, जिससे विश्वविद्यालय का नाम रोशन हो रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से भी निरंतर इस तरह के विश्व के शीर्ष संस्थानों के साथ आदान-प्रदान व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन से यहां के विद्यार्थियों व वैज्ञानिकों को अपनी प्रतिभा को निखारने के अवसर मिल रहे हैं।

साक्षी और वत्सल को दिए गए अवॉर्ड (20th International Student Summit)

उन्होंने बताया कि टोक्यो यूनिवर्सिटी ने कृषि प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी महाविद्यालय की द्वितीय वर्ष की छात्रा साक्षी और कृषि महाविद्यालय के तृतीय वर्ष के छात्र वत्सल को अवार्ड दिए हैं। यह अवार्ड दोनों विद्यार्थियों ने हाल ही में सेंटर फॉर ग्लोबल इनिशिएटिव, टोक्यो यूनिवर्सिटी आॅफ एग्रीकल्चर, जापान की ओर से आयोजित किए गए 20वें अंतराष्ट्रीय विद्यार्थी सम्मेलन के दौरान हासिल किए थे। इस अंतराष्ट्रीय विद्यार्थी सम्मेलन में 24 देशों के 55 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कुलपति ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।

Also Read Cbi Court decision 38 साल बाद चर्चित गैंगस्टर राजन बरी

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

CJI ने वकीलों को दिए तोहफा, अब मिलने वाली है ये सुविधाएं
Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी-अखिलेश यादव गठबंधन पर पीएम मोदी का तंज, कहा 2 लड़कों के बीच दोस्ती…Indianews
अक्षय कुमार की भतीजी Simar Bhatia संग रोमांस करेंगे Agastya Nanda! सच्ची घटना पर आधारित Ikkis से करेंगी डेब्यू -Indianews
Gyanvapi: ज्ञानवापी मामले में फैसला सुनाने वाले जज को आया इंटरनेशनल कॉल, दिया मौत की धमकी
मुफ्त डोसा, रैपिडो यात्रा और बीयर सहित कई चीजों पर छूट, बेंगलुरू में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किया ऐलान
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस घोषणापत्र विवाद पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, जानें क्या कहा
Priyanka Chopra के प्रोडक्शन हाउस में बनी Women Of My Billion का ट्रेलर हुआ जारी, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज -Indianews
ADVERTISEMENT