इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
41st International Seminar In Chandigarh देश में मानचित्रण प्रणाली के तहत भौगोलिक सूचना विज्ञान (जीआईएस) का प्रयोग करके डिजिटलाइजेशन के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाया सकता है। हरियाणा इस मानचित्र परियोजना को लागू करने वाला देश का पहला राज्य है। यह बात हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में आत्मनिर्भर भारत के लिए मानचित्र विषय पर आयोजित 41वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही। यह सम्मेलन इंडियन नेशनल कार्टोग्राफिक एसोसिएशन व पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।
दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा में 44,212 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जीआईएस मानचित्र प्रणाली की परियोजनाएं आरम्भ की गई हैं। इस प्रणाली का प्रयोग करके राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में लाभान्वित भी किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामित्व परियोजना के रूप में राष्ट्रव्यापी परियोजना शुरू की है। इस योजना के तहत राज्य में लाल डोरा मुक्त योजना भी शुरू की है जिसके लिए अभी तक राजस्व सम्पदा के 1239 गांव में मानचित्रण का कार्य पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि जीआईएस प्रणाली आज विश्व में विकास का आधार बन गई है। इस प्रणाली का पूरी तरह प्रयोग करने से देश व राज्य में सामाजिक, आर्थिक प्रगति के साथ-साथ रोजगार सृजन और ज्ञान विज्ञान के प्रसार-प्रचार से जबरदस्त लाभ हुआ है। इसके साथ-साथ इस प्रणाली से युवा छात्रों के लिए रोजगार की अपार सम्भावनाएं बढ़ी हैं। देश में ई-अर्थव्यवस्था, ई-सेवा और ई-कॉमर्स को बढ़ाने तथा नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए यह मानचित्रण प्रणाली एक मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि आज वैश्वीकरण का दौर है। ऐसे में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में वैश्वीकरण को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता इसलिए विश्व के अन्य देशों से जुड़कर हमें अपने देश में संसाधनों का प्रयोग कर देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।
इंडियन नेशनल कार्टोग्राफिक एसोसिएशन की पुस्तिका का विमोचन (41st International Seminar In Chandigarh)
इस मौके पर दत्तात्रेय ने इंडियन नेशनल कार्टोग्राफिक एसोसिएशन की पुस्तिका का भी विमोचन किया और एसोसिएशन द्वारा लगाई गई मानचित्रण प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस सम्मलेन में राज्यपाल ने मानचित्र प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आने वाले बच्चों को सम्मानित कर आशीर्वाद दिया।
राष्ट्रीय स्तर मानचित्र प्रतियोगिता में कार्तिकेय अव्वल (41st International Seminar In Chandigarh)
राष्ट्रीय स्तर मानचित्र प्रतियोगिता में कार्तिकेय शर्मा प्रथम, मोनालियक दास द्वितीय और आकाश लायर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत सरकार के महासर्वेक्षक नवीन तोमर, भारत सरकार के मुख्य जल सर्वेक्षक वाइस एडमिरल अधीर अरोड़ा, एनआईएएस बेंगलुरु के निदेशक डॉ. शैलेश नायक, पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार तथा इंडियन नेशनल कार्टोग्राफिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण मोहन ने भी सम्मेलन के विषय पर प्रभावी वक्तव्य दिए।
Also Read : Kiran Gosavi Arrested : आर्यन खान ड्रग केस में किरण गोसावी पुणे से गिरफ्तार
Connect With Us : Twitter Facebook