कपिल अग्रवाल, इंडिया न्यूज, अंबाला (Murder Or Suicide)
आज सुबह अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। सूत्रों मुताबिक बेटे ने पहले माता पिता का मर्डर किया और फिर पत्नी व बच्चों को मौत के घाट उतारकर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। । फिलहाल पुलिस इन सभी तथ्यों पर जांच करने में जुटी है। फिलहाल पुलिस को वहां से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, लेकिन उसमें क्या लिखा हुआ है उसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

जानकारी अनुसार अंबाला के गांव बलाना में रहने वाले सुखविंदर ने अपने परिवार के सभी सदस्यों को मारकर खुद अपनी ( खुद फांसी लगा ली) जीवनलीला समाप्त कर ली। मरने वालों में 65 वर्षीय संगत राम पुत्र जागीर सिंह, महिंद्रो कौर पत्नी संगत राम, 34 वर्षीय सुखविंदर सिंह पुत्र संगत राम, रीना पत्नी सुखविंदर सिंह, 5 वर्षीय आशु पुत्री सुखविंदर सिंह, 7 वर्षीय जस्सी पुत्री सुखविंदर सिंह शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ डीएसपी जोगिंद्र सिंह खुद मौके पर पहुंचे है और जांच में करने में जुटे हैं। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सीनऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल सुसाइड नोट में लिखे गए शब्दों से ही पता चल जाएगा कि आखिर सुसाइड की वजह क्या है।

ये भी पढ़ें: सीएम योगी के ओएसडी मोतीलाल की सड़क हादसे में मौत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube