इंडिया न्यूज़, Haryana News: कुरुक्षेत्र के प्राईवेट स्कूल में पढ़ने वाली 6 वर्षीय छात्रा बस से गिर गई। बस की खिड़की से गिरने से बच्ची के शरीर पर गंभीर रूप से चोटे आई है। बस के टायर चढ़ने से बच्ची की बाजू, टांग और पसलियों पर गंभीर रूप से चोटें आई है, मौके पर बच्ची को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बच्ची के माता पिता ने बस चालक और हेल्पर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार लड़की कुरुक्षेत्र के प्राईवेट स्कूल में पढ़ती है। जो स्कूल की छुट्टी होने के बाद उसके स्कूल में लगी निजी बस में बैठ कर घर आ रही थी। छोटी बच्ची सीरत खिड़की के पास बैठी हूई थी। खिड़की खुली होने से बच्ची बाहर झाकने लगी, जिसके कारण वह खिड़की से बाहर गिर गई। बच्ची के नीचें गिरने से बस के पिछला पहिया उसके उपर से निकल गया। जिस कारण लड़की को गंभीर चोटे आई। परिजनो की शिकायत दर्ज कर बस चालक और हेल्पर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है।
हेल्पर पर लापरवाही बरतने का आरोप
बच्ची के परिवार वालो ने बस चालक और हेल्पर पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। सीरत के पिता गगनदीप ने कहां हम अपने बच्चो को स्कूल के टीचर और अब काम कर रहे हेल्परो के भरोसे भेजते है। ताकि उनकी बेटी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। बच्चो के लिए ही हम इतनी फीस देते है, पंरतु इसके वाबजूद भी बच्चो की कोई प्रवाह नहीं है। कृष्णा गेट थाना पुलिस ने बच्ची के पिता गगनदीप की शिकायत पर बस चालक और हेल्पर के खिलाफ धारा 279 व 337 के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
निजी अस्पताल में करवाया भर्ती
इस घटना में बच्ची की बाजू, टांग और पसली पर गंभीर चोटें आई थीं। चोटें आने से बच्ची दर्द को सहन नही कर पा रही थी जिसे उठाकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डाक्टर ने बच्ची के टांग और पसलियों में फ्रैक्चर बताया है। गगनदीप ने आरोप लगाया कि बस चालक सुशील सैनी और हेल्पर रानी की लापरवाही से चलती बस की खिड़की खुली होने के कारण उसकी बेटी नीचे गिरी। पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओ के साथ केस दर्ज कर लिया है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : सुनील ग्रोवर जल्द करेंगे टीवी पर वापसी! कपिल शर्मा को देंगे तगड़ी टक्कर
ये भी पढ़े : अर्जुन कपूर स्टारर ‘कुत्ते’ मूवी की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन होगी रिलीज