इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (75th Independence Day):
भारत आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मना रहा है। वह दिन जिसने दो शताब्दियों के बाद ब्रिटिश शासन के अंत को चिह्नित किया। आजादी का अमृत महोत्सव के बैनर तले, भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पिछले 75 हफ्तों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
हरियाणा में पानीपत के समालखा के भापरा स्टेडियम में भी स्वतंत्रता दिवस पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने झंडा फहराया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी भी ली। कार्यक्रम को सम्बोधित करने के लिए सीएम खट्टर रविवार शाम को ही स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पहुंच गए थे।
पानीपत पहुँचते ही लोकसभा सांसद संजय भाटिया, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, मुख्यमंत्री मीडिया कोऑर्डिनेटर रणदीप घनघस, डीसी सुशील सारवान व अन्य गणमान्य लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और उनके वहां पधारने पर अभिनन्दन व्यक्त किया।
शिवाजी स्टेडियम में भी किया गया ध्वजारोहण
पानीपत के समालखा के भापरा स्टेडियम के अलावा शिवाजी स्टेडियम में भी तिरंगा फहराया गया। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने शिवाजी स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगा झंडा फहराया। दोनों समारोह में दिखाए गए विभिन्न कार्यक्रमों की फाइनल रिहर्सल भी शनिवार और रविवार को इन्ही स्टेडियम में ही कराई गई थी
और आज उस कार्यक्रम को पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इन रिहर्सल का अवलोकन डीसी सुशील सारवान ने किया और उन्होंने इन दोनों समारोह को भव्य बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए थे।
ये भी पढ़े : लाल चौक पर अब लहलहा रहा है तिरंगा : कार्तिक शर्मा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube