India News (इंडिया न्यूज),Accident In Sonipat: टैंक के कई दिनों से ढके होने के कारण उसमें जहरीली गैस बन गई थी, जिससे दो मजदूर बेहोश हो गए। जब टैंक के अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो मकान मालिक के परिवार के सदस्यों ने तुरंत उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
सोनीपत के रामपुर कुंडल गांव में एक निर्माणाधीन मकान में पानी के टैंक में शटरिंग खोलने उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब नीरज और कुंदन नामक मजदूर टैंक में घुसे, लेकिन टैंक के कई दिनों से ढके होने के कारण उसमें जहरीली गैस बन गई थी, जिससे दोनों मजदूर बेहोश हो गए। जब टैंक के अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो मकान मालिक के परिवार के सदस्यों ने तुरंत उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बता दें, बिहार के जिला बेगूसराय के गांव चंद्रपुरा निवासी नीरज (21) व बिहार के खगरिया के गांव चिलाकुंडी निवासी कुंदन (33) को टैंक के अंदर गए थे।
घटना की सूचना मिलते ही सैदपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, और उनके आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है, जिससे घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: Ambala News: हरि पैलेस के सामने युवक गिरफ्तार, नशीले कैप्सूल बरामद
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather Alert: पूरे प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड और…
India News (इंडिया न्यूज), BPSC Protest: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime News: फतेहपुर शेखावाटी के वार्ड 38 में मोहम्मदी मस्जिद के…
Shalini Passi Beauty Tips: माधुरी से लेकर मलाइका तक इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी अदाकाराएं…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Crime: उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक हैरान करने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर…