मुख्यमंत्री का ट्वीट – मनचलों पर भी हुई कार्रवाई
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
CM Window: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा लोगों की शिकायतें सीधे उन तक पहुंचाने के लिए की गई सीएम विंडो की व्यवस्था के साथ-साथ उनके ट्विटर हैंडल से भी शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लिया जाता है और यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कारगर सिद्ध हो रहा है।
मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने बताया कि अभी हाल ही में यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, झज्जर व फरीदाबाद जिलो से मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल पर पांच शिकायतें आर्इ। फरीदाबाद से कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि कुछ लड़कियों से शिकायत आई है कि सेक्टर-37, फरीदाबाद के निकट मदरसन लेन के नजदीक मनचले लड़कियों का पीछा करते हैं और भद्दी भाषा का प्रयोग करते हैं।
कृपया लड़कियों की सुरक्षा के लिए पीसीआर की गश्त बढ़ाई जाए। उन्होंने यह ट्वीट पर 6 सितम्बर, 2021, रात्रि 10.32 बजे टिकट नम्बर 3321010 जिला फरीदाबाद से मोबाइल नम्बर से किया।
भूपेश्वर दयाल ने बताया कि सीएमओ से इस ट्वीट पर तत्काल संज्ञान लिया गया और उन्होंने स्वयं पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद को फोन कर इस ट्वीट बारे सूचित किया।
पुलिस आयुक्त ने भी सराय ख्वाजा पुलिस चौकी के एसएचओ को निर्देश दिए कि मनचलों को सबक सिखाया जाए तथा पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। राहुल वर्मा ने 7 सितम्बर को प्रात: 10:20 बजे अपने उत्तर में पुन: ट्वीट किया कि मेरी दी गई शिकायत का तुरन्त हल करने के लिए फरीदाबाद पुलिस और सर एसएचओ सराय ख्वाजा का दिल से हार्दिक धन्यवाद। उन्होंने बताया कि लड़कियों ने भी धन्यवाद किया।
इसी प्रकार, एक मोबाइल नम्बर यमुनानगर से 2 सितम्बर को ट्विटर पर पोस्ट आया कि सर मेरी माता को 28 ्र2021 को वैक्सीन की पहली डोज सरोजनी कॉलोनी में लगी लेकिन कौन सी वैक्सीन लगी, इसका कोई पता नहीं, मोबाइल पर कोई मैसेज नहीं आया और न ही ऐप व आरोग्य सेतु ऐप पर कोई डाटा है, जिस कारण वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी नहीं मिल रहा। कृपया संज्ञान लेकर मदद करें।
श्री भूपेश्वर दयाल ने बताया कि यमुनानगर के डिप्टी सिविल सर्जन (टीकाकरण) डॉ. विजय विवेक को सूचित किया गया और उनका 6 सितम्बर को जवाब आया कि उन्होंने वैक्सीन के संबंध में अर्पित से बात की है और उनकी माता राधिका को वैक्सीन की पहली डोज पहले ही लग चुकी है और अब उन्हें कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने बताया कि अर्पित ने 4 सितम्बर को रि-ट्विट में पोस्ट किया कि मुख्यमंत्री जी की त्वरित कार्यवाही से मेरी माता जी को कोरोना वैक्सीन लग गई है और वैक्सीन सर्टिफिकेट मिल चुका है। समस्या का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री जी का हार्दिक धन्यवाद।
Connect With Us:- Twitter Facebook
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Education: बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली घटना…
Facts About Mahabharat: श्रीकृष्ण ने हनुमान जी को शांत करने के लिए उन्हें आवाज दी।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई से शादी कर ली…
India News (इंडिया न्यूज),Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा के अंदर से एक भयानक घटना…
India News (इंडिया न्यूज),CG Korba News: छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जोन…