आशीष श्रीवास्तव
इंडिया न्यूुज, अंबाला:
ambala dengue continues अंबाला में डेंगू का कहर जारी है। शुक्रवार को डेंगू 39 मरीज मिलने के बाद मरीजों का आंकड़ा 435 पहुंच गया है। वहीं डेंगू पाजिटिव इलाकों में एंटी लारवा दवा का स्प्रे करने के कार्य में लगा है। बुखार के मरीजों की स्लाइड और डेंगू के जांच एलाइजा टेस्ट के लिए नमूने लेने का काम जारी है। लैब में गांव से लेकर शहर में बुखार के मरीजों रोजाना करीब 300 नमूने पहुंच रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले में डेंगू के मरीजों का ग्राफ अक्टूबर में तेजी से बढ़ा है, जबकि सितंबर में डेंगू के करीब 30 से 35 मरीज थे। अक्टूबर में हर रोज 20 से 25 मरीज मिले हैं। यह सिलसिला नवंबर में भी जारी है। शुक्रवार को 39 डेंगू के मरीज मिलने से आंकड़ा 435 पर पहुंच गया है। शुक्रवार को सिटी, कैंट, नारायणगढ़, अमली, समलेहडी, कुराली, बोह, माजरी, शहजादपुर, मुलाना आदि में डेंगू के मरीज मिले हैं। वहीं जिले में टीम ने पाजिटिव मरीजों के इलाकों में बुखार के मरीजों की जांच के लिए एलाइज टेस्ट के लिए नमूने लेने का काम जारी है। इस संबंध में जिला महामारी नियंत्रक अधिकारी डा. सुनील हरि ने बताया कि मंगलवार को डेंगू के 39 मरीज मिलने के बाद आंकड़ा 435 पर पहुंच गया है।
ट्रामा सेंटर के मेल व फीमेल डेंगू वार्ड में मरीजों के लिए 31 बेड हैं, और 18 मरीज भर्ती हैं। यहां पर भर्ती मरीजों के लिए अतिरिक्त स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। हालांकि एक सप्ताह पहले डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने से बेड का संकट होने लगा था। इस वजह से डेंगू मरीजों के लिए गैलरी में बेड लगाए थे। इन दिनों हालात में आशिंक सुधार हुआ है।
मौसम बदलने से बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। सिविल अस्पताल की मेडिसन की ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगी रहती है। इस दौरान ओपीडी में आने वाले बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग का काम जारी है। बुखार के मरीजों में डेंगू व मलेरिया की जांच के नमूने लेने काम भी जारी है।
वर्ष — — — — — — — — — — — डेंगू पाजिटिव
2016 — — — — — — – 580
2017 — — — — — — — -325
2018 — — — — — — -110
2019 — — — — — — — -124
2020 — — — — — — -42
2021 — — — — — — — 377 डेंगू
India News (इंडिया न्यूज़),Milkipur by-Election: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव…
India News (इंडिया न्यूज), MP Murder: मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक चौंकाने वाली…
बैन हटने के बाद शुरू हुए फ्लाइट को लेकर पोस्ट में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA)…
India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya Ram Mandir Anniversary : अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir)…
Lal Bahadur Shastri 59th Death Anniversary: भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज…
India News (इंडिया न्यूज़),CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को…