होम / Paper Leak मामले में 50 हजार रुपए का एक अन्य ईनामी आरोपी गिरफ्तार

Paper Leak मामले में 50 हजार रुपए का एक अन्य ईनामी आरोपी गिरफ्तार

India News Editor • LAST UPDATED : September 24, 2021, 1:50 pm IST

अब तक 9 ईनामी आरोपियों सहित कुल 41 आरोपी किए जा चुके गिरफ्तार
मनोज वर्मा, कैथल:
(Paper Leak) हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में सीआईए-2 पुलिस द्वारा उक्त मामले में वांछित 50 हजार रुपए के एक अन्य ईनामी आरोपी को काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त मामले में कैथल पुलिस द्वारा अब तक कुल 41 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। 11 आरोपियों की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित किया गया था, जिनमें से कैथल पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए 9 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि, सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम द्वारा सिपाही पेपर लीक मामले की जांच के दौरान उक्त मामले में वांछित 50 हजार रुपए के ईनामी आरोपी अशोक उर्फ शोकी निवासी खुडाना जिला महेंद्रगढ को काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि आरोपी अशोक द्वारा पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी रमेश निवासी थुआ से आंसर की प्राप्त की गई थी। एसपी ने बताया कि 4 अगस्त को ओंकार होटल हिसार में पेपर आउट करवाने को लेकर नरेंद्र द्वारा आयोजित करवाई गई मिटिंग में आरोपी अशोक भी शामिल था।

एसपी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा पंचकूला द्वारा उक्त मामले में वांछित 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपए ईनाम तथा 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 50-50 हजार रुपए ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी अशोक की गिरफतारी से पूर्व 2-2 लाख रुपए के ईनामी आरोपी मोहमद अफजल तथा मुजफर अहमद दोनो निवासी जम्मू तथा 50-50 हजार रुपए के 6 अन्य ईनामी आरोपी पहले ही कैथल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके है। एसपी ने बताया कि 2 लाख रुपए के ईनामी आरोपी मोहमद अफजल का न्यायालय से 25 सितंबर तक पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, जिससे पुलिस द्वारा व्यापक पूछताछ की जा रही है। आरोपी अशोक को अदालत में पेश करके आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

Tags:

Paper Leak

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.