India News UP (इंडिया न्यूज़),Bharat Bandh: कुरुक्षेत्र में आज भारत बंद के ऐलान के बाद सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। दलित समाज के सैंकड़ों लोग गुरू रविदास मंदिर और धर्मशाला में एकत्रित हो गए हैं। शहर में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पीसीआर व चीता राइडरों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही कई जगहों पर पुलिस ने नाकाबंदी भी कर दी है, जबकि सादे लिबास में पुलिसकर्मी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।

चप्पे-चप्पे पर पीसीआर व चीता राइडर तैनात

दलित समाज के सैंकड़ों लोग गुरू रविदास मंदिर और धर्मशाला में एकत्रित हो गए हैं। शहर में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पीसीआर व चीता राइडरों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। इन मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस निरीक्षक और उप-पुलिस अधीक्षकों को भी तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने स्पष्ट किया है कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया

सूत्रों के अनुसार, दलित समाज के लोग पहले मुख्य बाजार में दुकानें बंद करवाने के लिए जा सकते हैं और इसके बाद जिला सचिवालय का रुख कर सकते हैं। इसी बीच, जिलाधीश सुशील सारवान ने बताया कि हरियाणा के भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर व अन्य यूजर्स द्वारा भारत बंद के संबंध में किए गए पोस्ट संवेदनशील हैं। इस वजह से एहतियात के तौर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

Bharat Bandh: पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, बिहार के अन्य क्षेत्रों में भी प्रदर्शन का असर