India News (इंडिया न्यूज),Board of School Education Haryana: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2025 में आयोजित होने वाली सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 27 नवंबर, 2024 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 3 दिसंबर, 2024 कर दिया गया है।
बोर्ड के परिक्षा में यह बदलाव नियमित छात्रों और गुरुकुल/विद्यापीठ (पूर्व मध्यमा सह माध्यमिक/उत्तर मध्यमा सह वरिष्ठ माध्यमिक) के परीक्षार्थियों के लिए किया गया है। जानकारी के मुताबिक, जो विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे अब 3 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, 4 से 9 दिसंबर तक आवेदन करने पर 300 रुपये का विलंब शुल्क और 10 से 15 दिसंबर तक 1000 रुपये का विलंब शुल्क लगेगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी, जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट [www.bseh.org.in](http://www.bseh.org.in) पर जाकर किया जा सकता है।
विद्यालयों और गुरुकुलों के प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी आवेदनों की जानकारी अपने रिकॉर्ड के अनुसार सत्यापित करें। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए संबंधित विद्यालय प्रमुख जिम्मेदार होंगे। परीक्षा के बाद फोटो और हस्ताक्षर से संबंधित त्रुटियों को ठीक नहीं किया जाएगा।
आवेदन से जुड़ी किसी भी तकनीकी समस्या के समाधान के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 उपलब्ध कराया है। इसके अलावा, ऑनलाइन पंजीकरण के दिशा-निर्देश विद्यालयों की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध हैं। यह कदम विद्यार्थियों को समय पर आवेदन की सुविधा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
डिप्टी कलेक्टर ऑफिस में हुई हिंसा की वजह से पूरे इलाके में तनाव का माहौल…
Jasprit Bumrah Injury Sydney Test: सिडनी टेस्ट में टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह…
India News (इंडिया न्यूज़), lucknow family murder: लखनऊ सामूहिक हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है।…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर, में…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में एक-दो दिन से बदलाव देखने को मिल…
Causes of Stroke: किडनी की समस्याएँ सिर्फ़ स्वास्थ्य के लिए ही खतरा नहीं हैं, बल्कि…