इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि राज्य के कैंसर पीड़ित एवं एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को भी सम्मान भत्ता दिया जाएगा। इसके लिए बजट का प्रावधान किया गया है। यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कैंसर पीड़ित एवं एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को यह सुविधा प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से राज्य के कैंसर पीड़ित एवं एचआईवी पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा मांगा गया है और यह आंकड़ा मिलने के पश्चात पात्र व्यक्तियों के लिए यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।