देखते ही देखते कार में लगी आग, बाल बाल ऐसे बचा परिवार Car Catches fire in Ambala City

अंबाला।

अंबाला कैंट से अंबाला शहर जंडली की तरफ आते हुए एक कार में पलट गई। देखते ही देखते कार में आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगते ही कार में सवार सभी लोग बाहर निकल गए। सूचना लेने के बाद फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची और तुरंत आग पर काबू पाया।

दो ट्रक भी आपस में टकरा गए

वहीं कार को बचाने के चक्कर में दो ट्रक भी आपस में टकरा गए। पुल की माने तो बड़ा हादसा टल गया है क्योंकि एक ट्रक में ज्वलनशील पदार्थ था और ऐसे में यदि उसमें आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था मौके पर पहुंचे पुलिस  कर्मचारी बलली कुमार ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि कार मे आग लग गई है किसी का जानी नुकसान नहीं है।

ट्रक को क्रॉस किया तो हुई टक्कर

पुलिस कर्मचारी ने बताया प्राथमिक जांच में सामने आया कार ने जैसे ही ट्रक को क्रॉस किया तो ट्रक से टक्कर मारी, जिसके कारण कार पलट गई और आग लग गई हादसे के समय कार में परिवार सवार था, लेकिन समय रहते सभी कार से बाहर आ गए थे।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube