हाईकोर्ट पहुंचा हरियाणा जेबीटी (Haryana JBT) भर्ती घोटाला सरकार को नोटिस जारी करके मांगा जवाब
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ (Haryana JBT):
हरियाणा का जेबीटी भर्ती घोटाला मामला पंजाब/हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच गया है। हाईकोर्ट ने उन 60 जेबीटी शिक्षकों को बड़ी राहत दी, जिनके खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश थे। कोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी करते हुए शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज करने पर रोक लगा दी है। भर्ती घोटाला मामले में अरुण और एक अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दी थी जिसके बाद शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश पर रोक लगी।
आखिर क्या था मामला
मामला 2011 में कांग्रेस की हुड्डा सरकार में हुई जेबीटी भर्ती से जुड़ा हुआ है। हाईकोर्ट ने भर्ती से जुड़े दस्तावेजों की जांच करने का आदेश दिए थे जिसमें 2011 में भर्ती किए गए 9500 जेबीटी टीचर्स की जांच में 756 शिक्षकों की रिपोर्ट मौलिक शिक्षा विभाग को प्राप्त हुई, जिनमें से 60 जेबीटी टीचर्स की रिपोर्ट संदिग्ध पाई गई थी।
ये भी पढ़ें:
अब कोरोना वैक्सीन से संभव होगा HIV का इलाज, मॉडर्ना ने किया ट्रायल का ऐलान
Afghanistan: काबुल में चीनी राजदूत से मिले तालिबान नेता, पकी नई खिंचड़ी