भुजिया खाने से बच्चे की मौत, 5 लोग हालत गंभीर
इंडिया न्यूज, सिरसा:
पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में वेयरहाउस के गोदाम के पास भुजिया खाने से दो मजदूर परिवार के सदस्योंं की तबियत बिगड़ गई। इसके बाद ढाई साल के एक बच्चे की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। इन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मृतक बच्चे के पिता मोहनकुमार ने बताया कि वह काम पर गया हुआ था। उसके पास परिवार से फोन आया कि बच्चों की तबियत खराब हो गई है। उन्होंने कहीं से भुजिया लेकर खाई थी जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। जिसमें से ढ़ाई वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। पांच अभी भी गंभीर स्थिति में हैं। अस्पताल में उपचाराधीन महिला के पति चंद्रकिशोर ने बताया कि भुजिया खाने के बाद यह स्थिति हुई है। फिलहाल डॉक्टर हालत गंभीर बता रहे हैं।
Connect With Us:- Twitter Facebook