प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
Clash Between Hindu Muslim Community जिला यमुनानगर थाना जठलाना क्षेत्र के गांव नागल में बीती दिवाली को हुए हिंदू मुस्लिम झगड़ा ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। और दोनों समुदाय के बीच जमकर लड़ाई झगड़ा हुआ जिसमें दोनों पक्षों को भारी चोटें लग गई । जिसके बाद सदर थाना यमुनानगर प्रभारी बलराज सिंह, जठलाना थाना प्रभारी पूर्ण सिंह, डीएसपी रादौर रजत गुलिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच हो रहे झगड़े को खत्म करवाया। उसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते दिखे एक और जहां हिंदू पक्ष के लोग जागरण को बंद करवाने की बात कह रहे हैं तो दूसरी और मुस्लिम समुदाय के लोग हो रही शादी के माहौल को खराब करने की बात कह रहे हैं।
गांव नागल हिंदू समाज की कमलेश रानी ने बताया कि उनके घर में रात को कृष्ण कन्हैया का जागरण चल रहा था जिसको बंद करवाने के लिए मुस्लिम समुदाय के दो लड़के आए और कहां की 11:00 बजे के बाद आप कोई भी ज्यादा ध्वनि का शोर नहीं कर सकते उसके बाद हमने माइक और लगे लोड स्पीकरों को बंद कर दिया। सुबह 4 बजे जब आरती करने लगे तो मुस्लिम समाज के लड़के पूजा कर रही महिलाओं की वीडियो बनाने लगे। मना करने पर भारी संख्या में काफी लड़के हथियार लेकर आए और हमला कर दिया। जिसके बीच बचाव में आए आदमियों को काफी गहरी चोट आई।
दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय की महिला का कहना है कि सिर्फ एक घर के साथ कहासुनी हुई थी जो रात में ही खत्म हो गई थी लेकिन हिंदू समाज के लोगों ने सुबह सभी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और लड़ाई झगड़ा किया। थाना जठलाना प्रभारी पूर्ण सिंह से बात करने पर बताया कि दो समुदाय के बीच झगड़ा हुआ है जिस में घायल हुए व्यक्तियों को यमुनानगर ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए पहुंचा दिया गया है दोनों पक्षों की ओर से शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।
India News CG(इंडिया न्यूज़),Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के उत्तरी अबूझमाड़ में कांकेर और नारायणपुर से लगी…
India News(इंडिया न्यूज), UP News: कर्नाटक के दावणगेरे जिले में SBI बैंक की एक शाखा से…
Neutron Bomb: न्यूट्रॉन बम एक प्रकार का परमाणु बम है, जिसे न्यूट्रॉन विखंडन उपकरण के…
आटे में ये 2 बीज मिलाकर बना लें रोटियां, Diabetes का होगी जड़ से खत्म,…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Ara News: बिहार के भोजपुर में अपराधियों ने बहन की डोली उठने…
India Secret Military Bases: भारत की यह रणनीति दर्शाती है कि वह अपने सैन्य और…