हरियाणा

हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ने दी बधाई

  • पहले 9 स्थानों में से 8 पर बेटियों ने मारी बाजी

इंडिया न्यूज, Haryana News। HBSE 10th Result : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने 10वीं कक्षा उतीर्ण करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विशेषतौर पर पूरे प्रदेश में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले 9 विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

पहले 9 स्थानों में से 8 पर बेटियों का कब्जा

उन्होंने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि हमारी बेटियां लगातार बेहतर परीक्षा परिणाम ला रही हैं। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थानों पर रहने वाले 9 छात्रों में से भी 8 बेटियां हैं। बेटियां लगातार हर क्षेत्र में देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।

बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE 10th Result) ने शुक्रवार सांय 5 बजे 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड का 10वीं कक्षा परिणाम 73.18 प्रतिशत रहा। इन परिणामों में लड़कियों का परीक्षा परिणाम 76.26 तो लड़कों का परीक्षा परिणाम 70.50 प्रतिशत रहा।

मार्च-अप्रैल-2022 में हुआ था परीक्षा का आयोजन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन मार्च-अप्रैल-2022 में किया गया था। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कोरोना होने के चलते पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत कटौती की थी। इन परीक्षाओं में 40 अंक के आब्जेक्टिव तथा 40 अंक के सब्जेक्टिव प्रश्र पूछे गए थे। 20 अंक अतिरिक्त मूल्यांकन के लिए रखे गए थे।

बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं परीक्षा परिणाम

बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम उपलब्ध है। प्रवक्ता ने बताया कि 10वीं परीक्षा में तीन लाख 26 हजार 487 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से दो लाख 38 हजार 932 उत्तीर्ण हुए एवं 19 हजार 679 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है।

10वीं की परीक्षा में एक लाख 50 हजार 319 छात्राओं में से एक लाख 14 हजार 629 पास हुई जिनका पास प्रतिशत 76.26 रहा, जबकि एक लाख 76 हजार 160 छात्रों में से एक लाख 24 हजार 303 पास हुए, जिनका पास प्रतिशत 70.50 रहा।

छात्रों से 05.70 प्रतिशत ज्यादा है छात्राओं का पास प्रतिशत

छात्राओं ने छात्रों से 05.70 प्रतिशत ज्यादा पास प्रतिशत हासिल किया। बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 63.54 तथा प्राईवेट विद्यालयों का पास प्रतिशत 88.21 रहा है। वही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 74.06 रहा, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 71.35 रहा है।

इन्होंने पाया प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान

प्रवक्ता ने बताया कि 10वीं के परीक्षा परिणाम में भिवानी जिले के ईशरवाल गांव की अशिमा ने 499 अंक अर्जित करके पहला स्थान प्राप्त किया है।

चरखी दादरी के गांव भांडवा की सुनैना, जींद के उचाना मंडी की खुशी व कैथल के सिशमोर की मंजू ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है।

तृतीय स्थान सोनीपत के हलालपुर की सुहानी, हिसार के बिठमडला की रीना, हिसार के मदनहेड़ी के लवकुश, हिसार के शिवनगर की हिंमाशी व भिवानी जिला के गांव मंढ़ाणा की हिमानी ने 496 अंक अर्जित करके तीसरा स्थान पाया है। पास प्रतिशत में सोनीपत जिला टॉप पर रहा है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
ये भी पढ़ें : हरियाणा बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
ये भी पढ़ें : बीएसएफ में विभिन्न प्रकार के 110 पदों पर होगी भर्ती,कब तक कर सकते हैं आवेदन,जानें
Naresh Kumar

Recent Posts

अगर फटने वाली है दिल की दिवार, नजर आने लगे हैं हार्ट अटैक के आसार, तो आज से ही शुरू कर दें ये चमत्कारी उपचार!

Artery Rupture Prevention: असंतुलित खानपान और खराब जीवनशैली के कारण हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा…

10 minutes ago

मुहम्मद यूनुस को आया एक कॉल और निकल गई सारी हेकड़ी! पीएम मोदी के चाणक्य के जाल में फंसा बांग्लादेश, बुरे दिन शुरू

हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा…

27 minutes ago

सड़ कर गलने लगी है किडनी, ज्यादा पानी पीना पड़ रहा है भारी, जड़ से करना चाहते हैं खत्म तो आज हीं शुरू कर दें उपाय!

Kidney Disease Symptom: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टरों को खूब सारा पानी पीने की सलाह…

1 hour ago

पाकिस्तान में हुआ बड़ा खेला, देश के पूर्व प्रधानमंत्री के आगे झुकी शहबाज सरकार, जाने क्या है पूरा मामला?

बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…

1 hour ago