इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
CM Manohar Lal wishes Virendra Singh: झज्जर जिले के गांव सासरौली के वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान को गत मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया है। हरियाणा के बेटे को मिले सम्मान के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग हैंडल ‘कू’ पर लिखा, “यह समस्त प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है कि हरियाणा के बेटे व फ्री-स्टाइल रेस्लिंग के पैरा पहलवान वीरेंद्र सिंह को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस अवॉर्ड के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।” बता दें कि वीरेंद्र सिंह ने बचपन से ही मूक और बधिर हैं।
कहते हैं न कि आपकी किस्मत और मेहनत आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा ही देती है। अपने पिता व उनके साथी जवान सुरेंद्र सिंह से प्रेरित होकर उनके साथ सीआईएसएफ अखाड़ा जाने लगे। अजीत सिंह और सुरेंद्र, दोनों ही पहलवान थे और अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद यहां आकर बाकी जवानों के साथ कुश्ती लड़ते थे। वहां वीरेंद्र की भी धीरे-धीरे कुश्ती में दिलचस्पी बढ़ने लगी और उन्होंने इस खेल में अपना हाथ आजमाना शुरू किया।
कुश्ती के लिए वीरेंद्र के जुनून को देखते हुए उनके पूरे परिवार ने उनका साथ दिया। साल 2002 में उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। वर्ल्ड कैडेट रेस्लिंग चैंपियनशिप 2002 के नेशनल राउंड्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता। साल 2005 में डेफलिम्पिक्स (पहले इन खेलों को द साइलेंट गेम्स के नाम से जाना जाता था) के बारे में पता चला जहां उन्होंने भाग लिया और गोल्ड मेडल जीता। बाद में डेफ केटेगरी में भी उन्हें मौका मिला उन्होंने भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया।
देश का नाम रोशन करने में बेटों के साथ ही बेटियां भी हमेशा से ही आगे रही हैं। हरियाणा की बेटियों को मनोहर लाल ने प्रोत्साहन के रूप में 21 हजार की राशि दी है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल माइक्रोब्लॉगिंग एप ‘कू’ के माध्यम से दी है। उन्होंने पोस्ट के माध्यम से कहा कि 10वीं कक्षा में अव्वल रहने वाली प्रदेश की 20 बेटियों को 21 हजार की राशि के चैक भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
दरअसल 10वीं कक्षा में अव्वल आने वाली प्रदेश की सभी बेटियों को प्रोत्साहन के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी धनराशि प्रदान की है। यह निश्चित रूप से बेटियों को और अधिक लगन के साथ पढ़ाई करने और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करेगा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को और बेटियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए और उनका भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए ये एक और कर्म का आरंभ किया है।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…