इंडिया न्यूज़, Haryana News: सोनीपत के नेशनल हाईवे पर भयानक हादसे में 7 लोगो की घायल होने की घटना सामने आई है। टक्कर इतनी जोरदार थी ,जिसमें बोलेरो सवार 3 महिलाओं समेत 4 की मौत हो गई है। घटना में 5 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने घायलो को उठाकर पास के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

चालक से 7 लोगों ने मांगी थी रास्ते में लिफ्ट

जानकारी के अनुसार, पिकअप बोलेरो यूपी से दिल्ली की तरफ जा रही थी। जिसमें बोलेरो चालक संदीप मथुरा का रहने वाला बताया जा रहा है। उसका बहनोई सोनू भी संदीप के साथ गाड़ी में सवार था। बोलेरो चालक संदीप से करनाल हाई पर 7 लोगो ने संदीप से लिफ्ट मांगी और गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में लिफट लेने वाले सभी लोग यूपी के रहने वाले है। जिसमें अमरोहा के गांव उझारी की सतबीरी, पूजा, सतबीरी की बहन यूपी के गांव रतनगढ़ की दुलारी और अंकित, नीशू, सुलपत व शामा शामिल थे।

धान से भरी ट्रेक्टर ट्राली से टक्कर

बोलेरो चालक संदीप गाड़ी को लेकर गन्नौर के गांव गढ़ी कलां के नजदीक पहुंचे ही थे, जिस दौरान बोलेरो गाड़ी के सामने एक धन से भरी ट्रेक्टर ट्राली जा रही थी। जिससे अचानक गाड़ी ट्राली से टक्का गई। हादसा इतना भयंकर था की गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह से टूट गया। घटना के दौरान गाड़ी चला रहे संदीप की दो बहनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में सोनू, अंकित, नीशू, सुलपत व शामा को गहरी चोटे लगने के कारण हालत गंभीर बताई गई है।

मृतकों के शवों को सोनीपत भेजा

मौके पर मौजूद लोगो ने घायलों को नजदीक के गन्नौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद डॉक्टर ने हालत गंभीर होने के कारण सोनीपत के नागरिक अस्पताल में रेफर किया गया है। घटना के दौरान 3 महिलाओं के साथ चारों मृतकों के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के दौरान मिले कुछ वोट कार्ड से पहचाने गए मृतको के परिवार को सूचना दे दी है। जिसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।