हरियाणा

खेदड़ थर्मल राख विवाद पर बनी सहमति, 3 घंटे की मीटिंग के बाद प्रशासन ने मानी ये मांगें…

इंडिया न्यूज, Haryana News। Khedar Thermal Ash Controversy : हरियाणा के जिला हिसार में खेदड़ पावर प्लांट की राख को लेकर चल रहे विवाद का समाधान हो गया है। बुधवार शाम को प्रशासन और ग्रामीणों की 15 सदस्यीय कमेटी के बीच करीब 3 घंटे की मीटिंग के बाद मामले में सहमति बनी है। जिसके बाद ग्रामीणों ने मृतक धर्मपाल के शव को भूना सड़क से उठाकर गोशाला में रख दिया।

इन मांगों पर बनी दोनों पक्षों में सहमति

  1. किसान नेता गुरनाम चढूनी ने बताया कि प्रशासन के साथ हुई बैठक में कुछ मांगों पर सहमति बनी है।
  2. राख पर गोशाला को 37 रुपये प्रति टन भराई मिलेगी।
  3. धारा 302 और धारा 307 के तहत गिरफ्तार युवाओं की जमानत होगी।
  4. 15 दिन के अंदर कानूनी प्रकिया के तहत मुकदमें समाप्त होंगे।
  5. मृतक के बेटे को मिलेगी नौकरी।
  6. दाह संस्कार तब होगा, जब युवा जेल से बाहर आएंगे।
  7. अभी शव को सड़क से उठाकर गोशाला में रखा जाएगा। चढूनी ने कहा कि मुआवजे की मांग भी थी। सीएम के साथ मीटिंग के बाद धरना खत्म किया जाएगा।

महापंचायत में प्रशासन को शाम 4 बजे तक दिया था अल्टीमेटम

ग्रामीणों ने सुबह प्रशासन द्वारा लगाए गए बेरीकेड्स ट्रेक्टर से हटाए। ग्रामीणों का 72 घंटे का अल्टीमेटम खत्म होने के बाद महापंचायत की गई। महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी भी पहुंचे थे। इसके बाद मृतक धर्मपाल को श्रद्धाजंलि दी गई।

अल्टीमेटम खत्म होते ही खेदड़-भूना रोड पर लगाया जाम

वहीं 15 सदस्यीय कमेटी ने फैसला लिया कि शाम 4 बजे तक प्रशासन ने मांगी नहीं मानी तो उसके बाद शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया जाएगा। ऐसे में प्रशासन को शाम 4 बजे तक अल्टीमेटम दिया गया।

अल्टीमेटम खत्म होते ही ग्रामीणों ने खेदड़ भूना रोड पर जाम लगा दिया। दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों की एक तीन सदस्यीय कमेटी अल्टीमेटम खत्म होने से पहले ही ग्रामीणों की 15 सदस्यीय कमेटी के साथ बातचीत करने के लिए पहुंच गए।

यह है पूरा मामला

बता दें कि राख की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खेदड़ पावर प्लांट के अंदर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर पड़ाव डालने का फैसला लिया। इसके बाद किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर ट्रैक की ओर चल दिए। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए।

इसी बीच एक ट्रैक्टर किसानों को रौंदता हुआ आगे निकल गया। पुलिस ने किसानों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का प्रयोग किया।

किसानों का दावा है कि पुलिस के लाठीचार्ज से किसानों को चोटें लगी। एक किसान धर्मपाल की मौत भी इसी कारण हुई, जबकि पुलिस का कहना है कि धर्मपाल की मौत ट्रैक्टर के नीचे आने से हुई है। तीन पुलिस कर्मचारी भी गंभीर रुप से घायल हैं।

85 दिनों से ग्रामीण दे रहे थे धरना

खेदड़ पावर प्लांट में पिछले 85 दिनों से ग्रामीण और किसान धरना दे रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि प्लांट की राख पहले की तरह उन्हें मुफ्त दी जाए, जबकि प्लांट के अधिकारी इसमें असमर्थता जता रहे हैं। क्योंकि बिजली मंत्रालय ने राख को टेंडर के जरिए बेचने का प्रस्ताव पास किया है।

करीब 67 करोड़ की राख है प्लांट में

यह राख ईंट बनाने में प्रयोग होती है। प्लांट में करीब 67 करोड़ की राख है। वहीं ग्रामीणों का तर्क है कि जब पहले राख को कोई लेता नहीं था तो ग्रामीण इसका प्रयोग करते थे। इससे खेदड़ गौशाला को होने वाली आय बंद हो जाएगी और करीब 1 हजार गायों का पालन पोषण कर रही गौशाला बंद हो जाएगी। इसलिए ग्रामीण पहले की तरह ही राख फ्री में देने की मांग कर रहे हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : जेल में कैदियों से भिड़े नवजोत सिद्धू, बोले-मेरे कार्ड से बिना बताए सामान खरीदा

ये भी पढ़े : पलवल में 5 साल के मासूम की हत्या कर शव कुएं में फेंका, पुलिस को कुएं के पास मिले ये सबूत…

ये भी पढ़े : मुंबई से छपरा जा रही गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, घबराकर कूदे लोग, जानें कैसे लगी आग?

ये भी पढ़े : ईरान में हिजाब का विरोध, सड़कों पर उतरीं महिलाएं, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ये भी पढ़े : 15 जुलाई से मुफ्त लगाई जाएगी कोरोना की बूस्टर डोज

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtub
Naresh Kumar

Recent Posts

खूबसूरती के पीछे छुपा धोखे का खेल,झांसे में अमीर लड़के, लूट का मास्टर प्लान

India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…

11 seconds ago

MP Crime News: रीवा में पिकनिक स्पॉट पर अश्लीलता और लूटपाट करने वाले गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार

 India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…

2 minutes ago

Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली में बड़ा हादसा, 3 साल की बच्ची बोरवेल गिरी, मौके पर पहुंचा प्रशासन

India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…

5 minutes ago

इन लोगों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए रुद्राक्ष, शिव जी का ऐसा प्रकोप दिखाता है कि…?

Facts About Rudraksh: शव यात्रा पर जाते समय रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए।

7 minutes ago