इंडिया न्यूज, नूंह:
Cop Dominance at Filling Station: जिला मुख्यालय नूंह स्थित दिल्ली-अलवर मार्ग पर शहीदी पार्क के करीब नूंह फिलिंग स्टेशन पर एक बावर्दी जेड.ए. खान नामक पुलिस अधिकारी सीएनजी भरवाने की लगी लाईन को धत्ता बताते हुए गलत दिशा में आकर पुलिसिया लहजे में सीएनजी भरवाने का सेल्समैन बंटी पर दबाव बनाया और सेल्समैन के ऐतराज जताने व पम्प मेनेजर से आदेश दिलाने की बात से पुलिस अधिकारी तेश में आकर अपना आपा खो बैठा और एक अन्य वाहन में आये पुलिस कर्मियों की मदद से सेल्समेन को जबरन गाडी में डालकर अपहरण कर ले गये और पम्प पर दहशत फैलाते हुए धमकी देकर चले गये।

पेट्रोल पम्प पर दहशत का माहौल Cop Dominance at Filling Station

घटना के बाद पम्प पर दहशत फैल गई और सेल्समैन के कुछ समय बाद पम्प पर वापिस आने से पम्प के गुरूग्राम निवासी स्वामी अनिल शर्मा को स्थिति से अवगत कराया। घटना की तमाम जानकारी पम्प पर लगे तीसरी आंख(सीसीटीवी) कैमरे में कैद हो गई और सेल्समैन बंटी ने शहर पुलिस को सीसीटीवी फुटैज व लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की फरियाद की है।

त्योहार के ऐन मौके पर खाकी की दबंगई का मामला सोशल मीडिया व विभिन्न प्रचार माध्यम पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बारे में नूंह शहर पुलिस थाना के मुंशी ने शनिवार देर सांय घटना की शिकायत मिलने की पुष्टि की है और साथ ही कहा कि थाना के एएसआई जगदीश मामलें की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

UP Incident उत्पीड़न से आजिज महिला बैंक अफसर ने दी जान

Connect With Us: Twitter Facebook