इंडिया न्यूज, नूंह:
Cop Dominance at Filling Station: जिला मुख्यालय नूंह स्थित दिल्ली-अलवर मार्ग पर शहीदी पार्क के करीब नूंह फिलिंग स्टेशन पर एक बावर्दी जेड.ए. खान नामक पुलिस अधिकारी सीएनजी भरवाने की लगी लाईन को धत्ता बताते हुए गलत दिशा में आकर पुलिसिया लहजे में सीएनजी भरवाने का सेल्समैन बंटी पर दबाव बनाया और सेल्समैन के ऐतराज जताने व पम्प मेनेजर से आदेश दिलाने की बात से पुलिस अधिकारी तेश में आकर अपना आपा खो बैठा और एक अन्य वाहन में आये पुलिस कर्मियों की मदद से सेल्समेन को जबरन गाडी में डालकर अपहरण कर ले गये और पम्प पर दहशत फैलाते हुए धमकी देकर चले गये।
घटना के बाद पम्प पर दहशत फैल गई और सेल्समैन के कुछ समय बाद पम्प पर वापिस आने से पम्प के गुरूग्राम निवासी स्वामी अनिल शर्मा को स्थिति से अवगत कराया। घटना की तमाम जानकारी पम्प पर लगे तीसरी आंख(सीसीटीवी) कैमरे में कैद हो गई और सेल्समैन बंटी ने शहर पुलिस को सीसीटीवी फुटैज व लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की फरियाद की है।
त्योहार के ऐन मौके पर खाकी की दबंगई का मामला सोशल मीडिया व विभिन्न प्रचार माध्यम पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बारे में नूंह शहर पुलिस थाना के मुंशी ने शनिवार देर सांय घटना की शिकायत मिलने की पुष्टि की है और साथ ही कहा कि थाना के एएसआई जगदीश मामलें की जांच पड़ताल कर रहे हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश ATS ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुंभ से…
Allu Arjun Summoned By Police: हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर में उनकी फिल्म 'पुष्पा 2:…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: दरभंगा में हालिया चोरी की घटनाओं ने जहां पुलिस को चुनौती…
Delhi Weather Latest Update: सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने…