इंडिया न्यूज, Haryana Corona News: भारत में जहां कोरोना वायरस के नए मामले आये दिन आ रहे है। वहीं हरियाणा में भी कोरोना के नए आने शुरू हो गए है। कोरोना वायरस हरियाणा में एक बार फिर से पांव पसारता नजर आ रहा है। सोमवार यानि आज 27 जून को सुबह तक प्रदेश में कोरोना मरीजों की एक्टिव संख्या भी बढ़ी है। जहां रविवार को प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में कुल 540 कोरोना मरीज सामने आए थे, वही आज यह संख्या बढ़कर 576 हो गई।
कोरोना नियमों का करना होगा पालना : विज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लोगों से अपील की है कि कोविड नियमों की पालना करें, जिससे इस बीमारी को एक बार फिर से बढ़ने से रोका जा सके। प्रदेश में इस समय सबसे कम आंकड़ा सोनीपत, भिवानी, पलवल और रेवाड़ी का है। इन जिलों में रविवार व सोमवार सुबह तक एक भी कोविड पॉजटिव केस नहीं मिला।
इसके अलावा सबसे अधिक मरीजों की संख्या गुरुग्राम में 52 तथा फरीदाबाद में 29 कोविड के मरीज मिले हैं। बढ़ते केसों को देखते हुए केंद्र द्वारा भी कोरोना वैक्सीन में तेजी लाई गई है। दोनों डोज लगवा चुके लोगों को अब कोरोना की तीसरी डोज यानि बुस्टर डोज लगाई जा रही है। कुछ समय पहले ही हरियाणा में इस डोज को 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगो के लिए शुरू कर दिया गया है। यदि आपकी दोनों वैक्सीन लग चुकी है तो आप भी बूस्टर डोज लगवा सकते है और अपने आप को कोरोना जैसी बड़ी बीमारी से बचा सकते है।
Read More: सेना में निकली भर्ती, जल्द पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया, कैसे करें आवेदन यहां जानें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !