क्राइम

Fraud In Name Of Sending Abroad : विदेश भेजने के नाम पर युवक से 19 लाख 63 हजार 630 रुपए की ठगी 

  • आरोपी को पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट लेकर आई पानीपत पुलिस

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fraud In Name Of Sending Abroad : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना मतलौडा पुलिस की टीम गांव अटावला निवासी युवक से विदेश भेजने के नाम पर 19 लाख 63 हजार 630 रूपये की ठगी करने मामले में नामजद आरोपी मनीष सोनी निवासी सेक्टर 25 मौहाली पंजाब को बुधवार को पंजाब की पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पानीपत लेकर आई। आरोपी धोखाधड़ी के अन्य मामले में पटियाला जेल में बंद था।

Fraud In Name Of Sending Abroad : 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ठगी की नगदी बरामद करने व गिरोह में शामिल इसके अन्य साथी आरोपियों बारे पता लगाएगी।

कहने लगा उसकी ”खुद की म्युजिक कंपनी है”

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अटावला गांव निवासी नरेंद्र उर्फ मोनू पुत्र राजसिंह ने शिकायत देकर बताया था कि उसने वर्ष 2019 में चंढीगढ में रहकर पढ़ाई की थी। उसने एमएससी तक की पढाई की है। चंडीगढ़ में रहने के दौरान उसकी फ्लैट में रहने वाले मनीष सोनी निवासी सेक्टर 25 मोहाली पंजाब से मुलाकात हुई थी। मनीष 2022 में उससे मिलकर कहने लगा उसकी खुद की म्युजिक कंपनी है। वह विदेशों में गानों की सूटिंग के लिए आता जाता रहता है। वह काफी लड़कों को विदेश भेज चुका है।

27 मार्च को टिकट करवा उसको यूके भेज दिया

वह उसको भी अमेरिका भेज देगा। इसके लिए मनीष ने 25 लाख रुपए देने के लिए कहा। उसने मनीष पर विश्वास कर इसके लिए हां कर दी। मनीष को अपना पासपोर्ट व आधार कार्ड दे दिया। मई 2022 के फरवरी 2023 के बीच मनीष ने उससे कैश व अपने खाते में 5 लाख 41 हजार 600 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। 25 फरवरी 2023 को मनीष ने फोन कर कहा कि तुम्हारा यूके का वीजा आया हुआ है। टिकट करवाने की बात बालेकर उससे और साढ़े 9 लाख रुपए ले लिए। 27 मार्च को टिकट करवा उसको यूके भेज दिया।

19 लाख 63 हजार 630 रूपये की ठगी

वहां जाने के बाद 3 लाख 47 हजार रुपए और अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। और 1 लाख 25 हजार रुपए अलग से खर्च करवा दिए। इसके बाद 2 अप्रैल 2023 को भारत की टिकट भेजकर वापस बुला लिया। मनीष कहने लगा एक सप्ताह बाद दोबारा से विदेश भेज देगा। मनीष उसको यह बात कहकर दो महीने तक गुमराह करता रहा। आरोपी मनीष ना तो विदेश भेज रहा और ना ही उसके पैसे वापस कर रहा। पैसे मांगने पर आरोपी उसको जान से मारने की दे रहा है। आरोपी मनीष ने विदेश भेजने के नाम पर उससे धोखाधड़ी कर 19 लाख 63 हजार 630 रूपये की ठगी कर ली। थाना मतलौडा में नरेंद्र उर्फ मोनू की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

Charkhi Dadri News: कबाड़ बेचने के बहाने बुलाकर युवक की निर्मम हत्या, 4 पर मामला दर्ज

Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में एंटी नारकोटिक्स सेल की बड़ी कामयाबी

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Vomiting and Diarrhea : अगर आप भी हैं उल्टी और दस्त की चपेट में तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…

3 weeks ago

Govinda Divorce : गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटास?: शादी के 37 साल बाद लेंगे तलाक!

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…

3 weeks ago

Village Chhara Sarpanch Suspends : आखिर क्यों किया गया झज्जर ग्राम पंचायत छारा की सरपंच को निलंबित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…

3 weeks ago