Murder News : परिजनों ने प्राकृतिक मौत मानकर कर दिया था बेटे का अंतिम संस्कार, सीसीटीवी कैमरे से हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Crime: हरियाणा के रतिया क्षेत्र के गांव हड़ोली में दिवाली के बाद वाली रात एक चार साल के बच्चे का शव संदिग्ध हालात में मिला है। बच्चे के शव के पास उल्टी होने से आशंका जताई जा रही है कि उसे कोई जहरीली चीज दी गई होगी। हालांकि, पुलिस ने अभी तक हत्या की पुष्टि नहीं की है और मामले की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार, रतिया सदर पुलिस थाने के एसएचओ और नागपुर चौकी के इंचार्ज ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। बच्चे का शव घर के पास स्थित एक भूसे के कमरे में पाया गया। शव के समीप उल्टी के निशान देखे गए, जिससे यह संदेह गहरा गया कि बच्चे को मारने की कोशिश की गई हो। बच्चे के परिजन, मंगा सिंह, बेहद सदमे में हैं और उनका मानना है कि उनके बेटे अर्श के साथ कुछ गलत हुआ है।
अर्श शुक्रवार की शाम चार बजे घर के पास खेलते हुए अचानक लापता हो गया था। परिवार ने उसकी खोजबीन की, लेकिन एक घंटे बाद उसका शव भूसे के ढेर में पाया गया। बच्चे के कपड़े खुल हुए थे, लेकिन शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है।
नागपुर चौकी इंचार्ज गोपाल चंद ने बताया कि संदिग्ध मौत के कारण हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि मामले की गहराई में जाकर सच्चाई का पता लगाया जा सके। यह घटना पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रही है और बच्चे के परिजनों की चिंताएं बढ़ गई हैं। पुलिस अपनी जांच में तेजी लाने का प्रयास कर रही है ताकि जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जा सके।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…