हरियाणा के करनाल में सोनू नाम के युवक का शव बरामद हुआ है|The body of a youth named Sonu has been recovered from Karnal in Haryana
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana-Jind: हरियाणा के जींद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, जींद के सफीदों में पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई और इतना ही नहीं बल्कि शव को बाथरूम में छिपा दिया गया। और तो और हत्यारे ने हत्या के लिए न सिर्फ किराए का मकान लिया, बल्कि चालाकी से अपना पहचान पत्र भी नहीं दिया। इसके बाद हत्या कर बाथरूम में शव को छिपा दिया, इतना ही नहीं हत्यारे ने शव को कपड़े में लपेट दिया ताकी आसानी से बदबू ना फैल सके।
पुलिस के अनुसार,आरोपी ने महिला और बेटी की हत्या के बाद दो मंजिला मकान के नीचे के बाथरूम में जानभूझ कर शव छिपाए ताकि स्मेल ना फैल सके। आपको बता दें नीचे के बाथरूम का वेंटिलेशन ऊपर की तरफ था। ऊपर हवा चलने के कारण आस पास रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की दुर्गंध महसूस नहीं हुई।हत्यारे ने इस घटना को पूरी प्लानिंग करके अंजाम दिया है । पुलिस के अनुसार आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए ही वो मकान कराए पर लिया था । आपको बता दें इस घर के दोनों तरफ कोई मकान नहीं है। जितने भी मकान बने हैं वो गली के दूसरी तरफ सामने बने हुए हैं। पुलिस का कहना है कि मकान मालिक की सबसे बड़ी गलती यह रही कि उसने किरायेदार से कोई आईडी नहीं ली।
Dengue Attack : पानीपत में डेंगू के डंक ने दस्तक दी, महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
इस बीच शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने जानकारी दी कि दीपक ने जो मकान बनाया है, उसे वो किराए पर दिया करता था। जब आरोपी ने वो मकान कराए पर लिया तो मकान मालिक को बेवक़ूफ़ बनाया कि फिलहाल उसके पास आईडी नहीं है। वो कच दिनों में आईडी लाकर दे देगा। उसकी बातों पर भरोसा करके दीपक ने उसे रहने के लिए मकान भी दे दिया। इसके बाद जब वो नहीं लौटा तो मकान की भी अच्छी तरह तलाशी नहीं ली । इन सारी गलतियों के कारण पुलिस ने मकान मालिक को भी लपेटे में ले रखा है। जिसके कारण पुलिस को आरोपी तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी ।
Road Accident Sonipat : सोनीपत में दो बसों की आमने-सामने की टक्कर, करीब 50 लोग घायल
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…