इंडिया न्यूज, Gurugram News। Meat Shop In Gurugram : दिल्ली के साथ लगते हरियाणा के जिला गुरुग्राम में एक हिंदू संगठन ने गुरुग्राम नगर निगम से मांग की है कि शहर में अब मांस की नई किसी भी दुकान को खोलने का नया लाइसेंस जारी न किया जाए। वहीं समिति ने यह भी चुनौती दी है कि यदि नगर निगम की ओर से ऐसा किया जाता है तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौंप चुके ज्ञापन
बता दें कि हिंदू संघर्ष समिति की ओर से इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि नगर निगम अधिकारियों को इस तरह के किसी भी लाइसेंस को जारी करने की प्रक्रिया को टाल देना चाहिए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम को कहा था पवित्र शहर
जानकारी अनुसार समिति ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद वादा किया था कि गुरुग्राम एक पवित्र शहर है और यहां मांस बिक्री के लिए कोई नया लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा क्योंकि यह शीतला माता का तीर्थ स्थान है। समिति ने आग्रह किया कि नए लाइसेंस की मांग करने वाले सभी 126 आवेदनों को रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाए।
समिति ने मुख्यमंत्री के वादे पर किया दावा
बता दें कि समिति ने ज्ञापन में लिखा है कि अक्टूबर 2017 में आपने (मुख्यमंत्री ने) वादा किया था कि शीतला माता मंदिर और गुरु द्रोणाचार्य की नगरी में कोई ताजा मांस बिक्री लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा।
हम चाहते हैं कि यह आवेदन प्रक्रिया रद्द की जानी चाहिए। इसके अलावा, सभी मौजूदा मांस की दुकानों को शीतला माता मंदिर की 10 किमी की परिधि से बाहर ले जाया जाए। अवैध दुकानों को बंद करवा दिया जाए। गुरुग्राम में 119 लाइसेंसी मांस की दुकानें हैं और 1,500 से अधिक अपंजीकृत दुकानें हैं। वर्षों से नए लाइसेंस जारी नहीं किए गए हैं।
जब अन्य शहरों के लिए मानदंड हैं तो गुरुग्राम अलग क्यों?
समिति ने सवाल करते हुए पूछा कि जब अन्य धार्मिक स्थलों वाले शहरों के लिए मानदंड बनाए गए हैं तो गुरुग्राम अलग क्यों है। शीतला माता मंदिर हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लोगों के लिए एक पूजनीय मंदिर है। आप से गुजारीश है कि इसके आसपास के क्षेत्र को मांस मुक्त बनाया जाए।
लाइसेंसी मांस की दुकानों के लिए बनाया जाए अलग बाजार
इसके अलावा संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने कहा कि लाइसेंसी मांस की दुकानों के लिए एक अलग बाजार बनाया जाना चाहिए। जो शहर से दूर भी हो। अवैध दुकानों को बंद कर दिया जाए। सीएम ने स्वयं यह वादा किया था कि हम नए लाइसेंस जारी करना स्वीकार नहीं करेंगे।
ये भी पढ़े : अग्निपथ योजना पर बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कहा-हर साल समीक्षा कर दूर की जाएंगी खामियां
ये भी पढ़े : आरबीआई रुपये की मजबूती के लिए प्रतिबद्ध, उतार चढ़ाव ज्यादा समय तक नहीं रहेगा : आरबीआई डिप्टी गवर्नर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube