India News Haryana (इंडिया न्यूज़),HaryanaNews: हरियाणा के करनाल के गांव डिंगर माजरा में आपस में मार-पीट की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम पर आरोपी ने हमला कर दिया। आरोपियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मचारियों के साथ जमकर हाथापाई की। पुलिस कर्मचारियों पर पत्थर भी चलाए। । पुलिस कर्मचारियों की शिकायत पर घरौंडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया।
SPO को जान से मारने की धमकी दी
EASI जगपाल सिंह ने बताया कि उनको 21 अगस्त को गांव डिंगर माजरा निवासी सोनिया से सूचना मिली थी कि उसका देवर उसके साथ लडा़ई कर रहा है। वह SPO राजेंद्र के साथ गई तो पता चला कि सोनिया ने अपने देवर बलिंद्र पर बड़ा आरोप लगाया कि वह उसके व उसके परिवार के साथ हाथापाई कर रहा है। इस बारे में जब व बलिंद्र से बात करने लगे तो उसने SPO राजेंद्र व मेरे साथ भी मारपाीट की, गालियां दी और SPO को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने हम दोनों के साथ हाथापई की। सरकारी काम में रुकावट डाली आरोपी ने उन्हें लात घूसे मारे और गली में पड़े पत्थर भी मारे। उनका कॉलर पकड़कर वर्दी भी फाड़ी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस कर्मचारियों की शिकायत पर मामला दर्ज हो गया है। बहुत ही जल्द आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा। अभी मामले की जांच हो रही है।