इंडिया न्यूज, बहादुरगढ़ :
Driver Died in Road accident :
बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर गांव जसोरखेड़ी के पास ट्रॉले और कैंटर की भीषण टक्कर हुई। इस हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और चालक का शव बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल में रखवा दिया।


परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू होगी। जानकारी के अनुसार, मृतक चालक की पहचान फूलन मंडल (45) मूलरूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले का निवासी था। दिल्ली के हिरण कूदना में स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी में बतौर चालक के रूप में काम करता था।

बहादुरगढ़ जा रहा था ट्रक चालक Driver Died in Road accident

फूलन मंडल शुक्रवार रात को सोनीपत की ओर से बहादुरगढ़ जा रहा था। गांव जसोरखेड़ी के पास पहुंचा तो सड़क पर खड़े ट्रॉला से कैंटर टकरा गया। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर आसौदा थाने से पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची। कैंटर के केबिन की हालत हादसे की भयावता बता रही थी। केबिन काटकर जैसे-तैसे फूलन के शव को निकाला।

आरोपी ट्राला चालक फरार, पुलिस कर रही जांच Driver Died in Road accident

ट्रॉला का चालक फरार है। पुलिस गाड़ी के नंबरों के आधार पर आरोपी चालक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इधर, मामले में जांच कर रहे एएसआई योमेश कुमार ने बताया कि शव को अस्पताल में रखवा दिया है। परिजनों के बयान के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कराई जाएगी।

Also Read : Corona Update कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट, मौत के आंकड़े डराने वाले

onnect With Us : Twitter Facebook