इंडिया न्यूज, बहादुरगढ़ :
Driver Died in Road accident : बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर गांव जसोरखेड़ी के पास ट्रॉले और कैंटर की भीषण टक्कर हुई। इस हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और चालक का शव बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल में रखवा दिया।
परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू होगी। जानकारी के अनुसार, मृतक चालक की पहचान फूलन मंडल (45) मूलरूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले का निवासी था। दिल्ली के हिरण कूदना में स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी में बतौर चालक के रूप में काम करता था।
फूलन मंडल शुक्रवार रात को सोनीपत की ओर से बहादुरगढ़ जा रहा था। गांव जसोरखेड़ी के पास पहुंचा तो सड़क पर खड़े ट्रॉला से कैंटर टकरा गया। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर आसौदा थाने से पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची। कैंटर के केबिन की हालत हादसे की भयावता बता रही थी। केबिन काटकर जैसे-तैसे फूलन के शव को निकाला।
ट्रॉला का चालक फरार है। पुलिस गाड़ी के नंबरों के आधार पर आरोपी चालक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इधर, मामले में जांच कर रहे एएसआई योमेश कुमार ने बताया कि शव को अस्पताल में रखवा दिया है। परिजनों के बयान के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कराई जाएगी।
Also Read : Corona Update कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट, मौत के आंकड़े डराने वाले
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल में विभिन्न मांगों को लेकर…
Today Rashifal of 25 December 2024: 25 दिसंबर को प्रत्येक राशि के लिए ग्रह-नक्षत्रों के…
India News (इंडिया न्यूज),Indore: राजस्थान में हुए हादसे में इंदौर के 5 लोगों की मौत…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच सिग्नल फ्री परियोजना का…
India News (इंडिया न्यूज),Congress Candidates List: आगामी राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: AAP उम्मीदवार अवध ओझा के बयान से दिल्ली…