संयुक्त किसान मोर्चे ने दी सरकार व प्रशासन को सरेआम चेतावनी
इंडिया न्यूज़, कैथल: 
(Bharat Band) यदि कल 27 सिंतबर को बंद के दौरान सरकार या प्रशासन ने कोई ओच्छा हथकंडा या दमन की कार्यवाही की तो प्रदेश की खट्टर सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। यह चेतावनी जिला संयुक्त किसान मोर्चे की कौर कमेटी के नेता भरत सिंह बैनीवाल, ओम प्रकाश ढांडा, ईशम गुज्जर, राधा कृष्ण शर्मा खुराना व पूर्व मेनेजर सतपाल आंनद ने संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक को संबोधित करते हुए सरकार को दी। बैठक जवाहर पार्क कैथल में डा अश्वनी कुमार हत्वाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में कैथल में पूर्णतया चक्का जाम व बाजार बंद करने की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि कैथल शहर में अनाज मंडी, सब्जी मंडी, मियां मंडी, जनता मार्किट,नरवानियां बिल्डिंग, कपड़ा मार्किट, सर्राफा बाजार, लोहा मंडी, लक्कड मंडी, छात्रावास रोड, जींद रोड, करनाल रोड, कुरूक्षेत्र रोड, अंबाला रोड, सीवन रोड, गढी पाडला रोड, बाबा लदाना रोड व खुराना रोडों पर सभी दुकानें, प्राईवेट व्यवसाय, रेहडी, फडी, मैडिकल स्टोर, ट्रांसपोर्ट व स्कूल, कालेज प्राईवेट पूर्णतया बंद रहेंगे। सभी सामाजिक व व्यावसायिक संगठनों ने बंद में शमिल होने का ऐलान किया है और जिला संयुक्त  किसान मोर्चे ने पूरे कैथल शहर वासियों, सभी वर्गों, छात्रों कर्मचारियों, गरीब मजदूर, किसानों, छोटे दुकानदारों व छोटे व्यापारियों से अपील की है कि, कल के कैथल बंद में सभी सहयोग व समर्थन दें।

प्रात: 6 बजे कल छोटू राम चौक पर पहले जाम लगाया जाएगा। एक टीम वहां रहेगी, उसके बाद 9 बजे जवाहर पार्क में सभा की जाएगी। सभा के बाद साढे 10 बजे पूरे शहर में सहयोग और समर्थन के लिए भाजपा सरकार के तीनों काले कृषि कानूनों व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया जाएगा। बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चे की कमेटी स्वर्गीय सत्यवान दंपित्त आढ़ती के घर शौक जताने पहुंची व परिवार को सांत्वना दी तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।बैठक को जय प्रकाश शास्त्री, मास्टर रामकला बालू, कामरेड प्रेम चंद, रामफल भानपुरा, कृष्ण शेरगढ, ओमप्रकाश देवीगढ, महेन्द्र गुज्जर, रामपाल चहल नरड ने भी संबोधित किया।