Dushyant Beginning of the elimination of Congress from Punjab
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को कांग्रेस पर तंज कसा है। पंजाब में अमरिंदर और सिद्धू के इस्तीफे पर दुष्यन्त ने कहा कि पंजाब से कांग्रेस के खात्मे की शुरुआत है। वहीं उन्होंने कहा कि पंजाब के बाद तो चिंगारी केंद्र में भी पहुंच गई है। डिप्टी सीएम ने झज्जर में विभिन्न कार्यक्रमो में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां गांव झामरी में शहीद हवलदार अजीत सिंह की प्रतिमा का भी अनावरण किया और नेहरू महाविद्यालय सेल्प हेल्प ग्रुप की महिलाओं को बायोमेट्रिक उपकरण वितरित किए।