India News (इंडिया न्यूज),Election Commission on Haryana Election 2024:विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब इस पर मंथन शुरू हो गया है। राजनीतिक दलों के साथ साथ बड़ी-बड़ी संस्थाए बेताओं का आयोजन कर रही हैं । अब इसी बीच विधानसभा चुनाव की नई तारीख को लेकर चुनाव आयेग की थोड़ी देर में बैठक होने वाली है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आयोग जल्द ही हरियाणा विधानसभा के लिए नई तारीख का ऐलान कर सकता है।

  • क्या बीजेपी की मांग हो पाएगी पूरी
  • बैठक से पहले चुनाव आयोग से बीजेपी की मांग

कांग्रेस की टिकट पाने की होड़ में लगे ये बड़े नेता, इनके बीच से नीरज और भड़ाना बटोर रहे सुर्खियाँ

क्या बीजेपी की मांग हो पाएगी पूरी

हरियाणा में मतदान की तारीख को बदलने के लिए बीजेपी ने आवाज उठाई थी। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख बदलेगी या नहीं,इसका खुलासा आज हो जाएगा।कुछ ही देर बाद इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग की बैठक होने वाली है। इस बैठक में बीजेपी की मांग को लेकर मंथन किया जाएगा। हो सकता है की फैसला बीजेपी के पक्ष में ही आए।

बीजेपी में शामिल होने से पहले चंपई को दी गई जेड प्लस सुरक्षा, आखिर क्या है इसके पीछे का राज ?

बैठक से पहले चुनाव आयोग से बीजेपी की मांग

दरअसल, कुछ दिन पहले ही हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने चुनाव आयोग को खत लिखा था। उस खत में चुनाव की तारीखों में बदलाव करने की अपील थी । बडोली की इस चिट्टी पर हरियाणा की सियासत में भूछाल आ गया था । आपको बता दें पिछले दिनों ही चुनाव आयोग ने ऐलान किया था कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होना है।

लेकिन कई दलों की मांग पर ये फैसला ताल दिया गया। कांग्रेस ने भी बीजेपी पर बड़े आरोप लगाए, कांग्रेस ने आरोप लगाया की बीजेपी चुनाव से पहले ही हार मान कर बैठ गई । केवल बीजेपी ने ही नहीं बल्कि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा और लोक दल के अभय सिंह चौटाला ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव की तारीख बदलने की मांग की थी। इन्ही सब मांग को लेकर चुनाव आयोग की बैठक होने जा रही है ।

क्या कश्मीरी लड़की पर आ गया राहुल का दिल ? शादी को लेकर दे दिया ये बड़ा संकेत