सुबह 12.45 बजे तक 37 प्रतिशत हुई वोटिंग
इंडिया न्यूज, सिरसा।
Ellenabad By-Election ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर आज सुबह 7 बजे से मतदान शांतिपूर्वक जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में लोगों की काफी भीड़ देखी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में तो सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लाइनें लग गर्इं। सुबह 12.45 बजे तक 37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतदान अधिकार का प्रयोग किया, जिस प्रकार मतदाताओं में वोटिंग को लेकर जोश है उससे लग रहा है कि उपचुनाव में मतदान प्रतिशत 90 प्रतिशत से अधिक जा सकता है। सुबह पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन व उपायुक्त अनीश यादव मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए ऐलनाबाद पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने गांवों व शहरी क्षेत्र में जाकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी मतदान केंद्रों में कड़े प्रबंध किए गए हैं। कुल 211 बूथों में से 121 भूतों को प्रशासन ने अति संवेदनशील घोषित किया हुआ है, इन केंद्रों में अर्धसैनिक बलों की काफी मात्रा में तैनाती है। मतदान की शुरुआत से लेकर सुबह अभी तक फिलहाल किसी भी मतदान केंद्र में अप्रिय घटना और ईवीएम खराब होने सूचना नहीं आई। सभी बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। सुबह करीब 7 बजे कांग्रेसी प्रत्याशी पवन बेनीवाल दडबाकलां स्थिति मतदान केंद्र में पहुंचे और वोट डाला।

आंकड़ों पर एक नजर (Ellenabad By-Election)

  • कुल वोटर्स की संख्या 186103
  • पुरुष वोटर्स 99138
  • महिला वोटर्स 86984
  • अबकी बार खर्च सीमा रही 30.28 लाख
  • कुल पोलिंग बूथ की संख्या 211
  • इनमें से आग्जिलरी बूथ की संख्या 11
  • आग्जिलरी बूथ पर वोटर्स की संख्या होगी 1200 या इससे ज्यादा
  • पंजाब राजस्थान के कुल बॉर्डर नाके – 73
  • तैनात पेट्रोलिंग टीम 662
  • तैनात दंगा विरोधी टॉम 21
  • हर तरह की मिलकर कुल तैनात बटालियन 34                                                                            Connect With Us : Twitter Facebook