इंडिया न्यूज, सिरसा।
Ellenabad Election 2021 Results देश में 3 लोकसभा और 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है तो कहीं पर मतगणना पूरी हो चुकी है। बता दें कि हरियाणा में ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर इनेलो को जीत मिल गई है। अभय चौटाला ने इस सीट से 6708 वोटों के अंतर जीत हासिल की है। कुल वोटों की बात की जाए तो इनेलो को 65897, भाजपा को 59189 और कांग्रेस को 20857 वोट मिले हैं।

कार्यकर्ताओं ने ढोल पर नाच-गाकर किया खुशी का इजहार (Ellenabad Election 2021 Results)

वहीं अभय चौटाला की जीत की सूचना मिलते ही इनेलो कार्यकर्ता ढोल बजाकर खुशी से झूम उठे। यह भी बता दें कि इनेलो सुबह से बढ़त में आगे रहा, मगर ग्रामीण एरिया से भाजपा ने अच्छी-खासी संख्या में वोट लेकर सबको चौंका दिया। आठवें, नौवें और 10वें राउंड में ऐलनाबाद शहर के वोटों की गिनती हुई। यहां उम्मीद के अनुसार भाजपा को इनेलो के मुकाबले ज्यादा वोट मिले।

Read More :Corona Update कोरोना के नए केस घटे, मौत के आंकड़ों चिंताजनक

Connect With Us : Twitter Facebook