इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Employment In Haryana: दिल्ली-यूपी और हरियाणा के लाखों लोगों को 25 नवंबर को एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। इसमें रोजगार के साथ लाखों यात्रियों को फायदा होने वाला है।
इसको लेकर प्रशासन स्तर पर तैयारियों का दौर भी जारी है। दरअसल पीएम मोदी 25 नवंबर को देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करने जा रहे हैं। इस मौके पर पीएम के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे।
दिल्ली-एनसीआर में रोजगार के नजरिए से देखा जाए तो इस एयरपोर्ट से सीधे एक लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। वहीं छह लाख से ज्यादा लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार की संभावना व्यक्त की जा रही है।
एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या अगर अनुमान से ज्यादा रही तो उससे भी रोजगार के कई मौके और पैदा हो सकेंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ उत्तर प्रदेश व हरियाणा के पड़ोसी जिले भी विकास की नई उड़ान भरेंगे। सर्विस इंडस्ट्री, औद्योगिक निवेश को गति मिलेगी। क्षेत्र रोजगार का बड़ा केंद्र बनेगा।
प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 25 नवंबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास कर लाखों लोगों के सपने को धरातल पर उतरने की शुरूआत करेंगे। इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर का जेवर क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय पटल पर अंकित हो जाएगा।
यहां पर एयरपोर्ट बनने से लाखों यात्रियों को सुविधा होगी। लोग आसानी से अपने घर आना जाना करेंगे वहीं व्यापार की दृष्टि से भी यह एयरपोर्ट काफी महत्वपूर्ण होगा। सरकार ने इसके आसपास लॉजिस्टिक सुविधाओं को डेवलप करने का प्लान बना रही है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास कार्यक्रम तय होते ही इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा एवं शिलान्यास के लिए स्थान चिह्नित करने के लिए विधायक धीरेंद्र सिंह, मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह, पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई सोमवार दोपहर जेवर क्षेत्र में पहुंचे।
]अधिकारियों ने शिलान्यास व जनसभा के लिए चार जगहों का निरीक्षण किया। इसमें से दो का चयन किया गया है। इसमें से किसी एक जगह को फाइनल कर मंगलवार को शासन को कार्ययोजना भेज दी जाएगी।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। यह एयरपोर्ट 2024 में अंतरराष्ट्रीय वायु यातायात के नेटवर्क का हिस्सा बन जाएगा। अगले तीन साल में एयरपोर्ट के साथ जेवर क्षेत्र सड़क, रेल व मेट्रो नेटवर्क का भी प्रमुख केंद्र बन जाएगा।
तीनों परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम चल रहा है। एयरपोर्ट के साथ इन तीनों परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य है। ताकि यात्री एयरपोर्ट तक कम समय में सुगमता से पहुंच सकें।
(Employment In Haryana)
Read Also : Benefits Of Flaxseed अलसी करेगी आपके वजन को कम, तुरंत दिखेगा असर
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…