Govinda Divorce : क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’?
अगर गोविंदा और सुनीता का तलाक होता है तो इसे दूसरी परिभाषा में ग्रे डिवोर्स कहा जाएगा। जी हां, जब कोई कपल 25 से 40 साल तक साथ रहने के बाद तलाक लेता है तो इसे ग्रे डिवोर्स या सिल्वर स्प्लिटर्स कहा जाता है। अमेरिका और यूरोप में यह शब्द प्रचलित है, लेकिन अब भारत में भी इस पर चर्चा तेजी से हो रही है।
अलग-अलग रहने लगे गोविंदा और सुनीता
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने खुलासा किया कि वह और गोविंदा अब अलग-अलग घरों में रहते हैं। उनके अनुसार, “हमारे पास दो फ्लैट हैं। एक में मैं अपने बच्चों के साथ रहती हूं, वहीं गोविंदा दूसरे फ्लैट में ठहरते हैं।”
तलाक की ओर बढ़ रहा रिश्ता?
सूत्रों के मुताबिक, कपल के तलाक की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अगर यह खबर सच साबित होती है तो यह बॉलीवुड के सबसे चर्चित तलाकों में से एक होगा। फैंस को अब गोविंदा और सुनीता की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है।