मनोरंजन

Kangana Ranaut Sells Mumbai Bungalow : कंगना रनौत ने बांद्रा के बंगले को 32 करोड़ रुपए में बेचा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kangana Ranaut Sells Mumbai Bungalow : बॉलीवुड क्वीन और हिमाचल के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपना मुंबई के पाली हिल स्थित बंगला 32 करोड़ रुपए में बेच दिया है। जैपकी की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। जी हां, आपको बता दें कि सितंबर 2017 में कंगना ने 20.7 करोड़ रुपए में यह बंगला खरीदा था। इसके बाद दिसंबर 2022 में उन्होंने प्रॉपर्टी के बदले आईसीआईसीआई बैंक से 27 करोड़ रुपए का लोन भी लिया था।

Kangana Ranaut Sells Mumbai Bungalow : बंगले का दफ्तर के तौर पर इस्तेमाल कर रही थीं

यह भी बता दें कि अभिनेत्री कंगना अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के दफ्तर के तौर पर इस बंगले का इस्तेमाल कर रही थीं। पिछले महीने, कोड एस्टेट नाम के एक यूट्यूब पेज ने भी एक वीडियो शेयर कर खुलासा किया था कि एक प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस बिक्री के लिए है। हालांकि उस टाइम प्रोडक्शन हाउस और मालिक का नाम नहीं बताया गया था, लेकिन वीडियो में इस्तेमाल की गई तस्वीरों व विजुअल्स से पता चल रहा था कि वह कंगना का कार्यालय है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में कयास भी लगाए थी कि यह कंगना का दफ्तर है।

2 मंजिला है यह बंगला

वीडियो से पता चला कि कंगना रनौत का बंगला दो मंजिला है और इसका आउटर एरिया 285 स्क्वेयर मीटर है। इसमें 3042 स्क्वेयर फीट का बंगला बना है, जबकि 500 स्क्वेयर फीट का एडिशनल पार्किंग एरिया है। तब पता चला था कि बंगले की कीमत 40 करोड़ रुपए है। यानी पहले इस बंगले की कीमत 40 करोड़ बताई गई और अब इसे 32 करोड़ रुपए में बेच दिया गया। कंगना को सीधे-सीधे 8 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।

गौरतलब है कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए वर्ष 2020 में कंगना रनौत के इस ऑफिस के कुछ हिस्से को गिरा दिया था। 9 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट के स्टे ऑफिस पर घर में तोड़-फोड़ का काम बीच में ही रोक दिया गया था। कंगना ने बीएमसी के खिलाफ केस दर्ज करवाया और मुआवजे के तौर पर 2 करोड़ रुपए की मांग की। हालांकि मई 2023 में उन्होंने अपनी मुआवजे वाली याचिका वापस ले ली।

Veer Zaara Re Release : फिल्म वीर जारा 20 साल बाद बड़े पर्दे पर फिर से होगी रिलीज, दिखेगी शाहरुख-प्रीति जिंटा की लव स्टोरी

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Vomiting and Diarrhea : अगर आप भी हैं उल्टी और दस्त की चपेट में तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…

3 weeks ago

Govinda Divorce : गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटास?: शादी के 37 साल बाद लेंगे तलाक!

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…

3 weeks ago

Village Chhara Sarpanch Suspends : आखिर क्यों किया गया झज्जर ग्राम पंचायत छारा की सरपंच को निलंबित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…

3 weeks ago