India News Haryana (इंडिया न्यूज),Sanam Teri Kasam: इस वैलेंटाइन वीक में सबसे ज्यादा चर्चाओं में आ रही सनम तेरी कसम ने बड़े पर्दों पर हुआ है। वहीँ कपल भी इस फिल्म को दुबारा देखने के लिए पहली बार की ही तरह उत्सुक नजर आ रहे हैं। जी हाँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की 9 साल पुरानी रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ‘लवयापा’ और ‘बैडएस रवि कुमार’ जैसी फिल्में इस समय सनम तेरी कसम के आगे काफी फीकी पड़ती हुई नजर आ रही हैं। री-रिलीज के बावजूद ‘सनम तेरी कसम’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान ला दिया है। खास बात ये है कि ये फिल्म, 2025 में पहले से ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में शामिल हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, वैलेंटाइन वीक में री-रिलीज हुई ‘सनम तेरी कसम’ इस समय खूब सुर्खियां बटोर रह है। कमाल की बात ये है कि पहली बार रिलीज़ होने से ज्यादा री-रिलीज पर फिल्म ने कमाई की है। जी हाँ, 2016 में जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तो इसने लाइफटाइम 9.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। लेकिन री-रिलीज होने पर पहले वीकेंड में ही इसने 15.50 करोड़ रुपये की ब्लॉकबस्टर कमाई की है।
सनम तेरी कसम’ ने शुक्रवार 7 फरवरी को दोबारा रिलीज होने पर 4.25 करोड़ की कमाई की। इसके बाद शनिवार को इसने शानदार 5.25 करोड़ की कमाई की। रविवार को कारोबार में जबरदस्त उछाल आया और इसने 6.00 करोड़ की कमाई की। इस तरह इसने ओपनिंग वीकेंड में 15.50 करोड़ का शानदार कारोबार किया है।
Haryana Weather Update: हरियाणा में ठंड ने कहा अलविदा, कोहरे से भी राहत, जानिए आज का ताजा अपडेट