India News Haryana (इंडिया न्यूज),Sanam Teri Kasam: री-रिलीज हुई ‘सनम तेरी कसम’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। लगातार इस फिल्म की कमाई में इजाफा होता जा रहा है। जी हाँ, हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम सिनेमाघरों में अलग ही माहौल बनाए हुए है। वहीँ फिल्म की रि-रिलीज के बावजूद भी फैंस इसको देखने के लिए पहली बार से भी ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं। वहीँ हर तरफ हर कोई केवल इसी फिल्म की चर्चा कर रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये फिल्म री-रिलीज के बाद भी शानदार प्रदर्शन कर रही है साथ ही ताबड़ तोड़ कमाई भी कर रही है।
2016 में रिलीज हुई सनम तेरी कसम ने जब दोबारा रिलीज हुई तो सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया। सनम तेरी कसम ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटा दी। इस फिल्म ने हिमेश रेशमिया की बदमाश रविकुमार और जुनैद खान की लवयापा को काफी पीछे छोड़ दिया है। सनम तेरी कसम ने 5वें दिन 2.85 करोड़ रुपये की कमाई की।
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म चावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सलाम तेरी कसम इसके मुकाबले कमाल कर पाती है या नहीं। चावा हर्षवर्धन राणे की फिल्म को कड़ी टक्कर देगी।