India News (इंडिया न्यूज),Explosion In Ambala: अंबाला सिटी की प्रतिष्ठित कपड़ा मार्केट के पास शनिवार सुबह एक धमाके में 35 वर्षीय महिला गंभीर रूप से झुलस गई। घटना सुबह करीब 10 बजे की है जब महिला किसी काम से वहां पहुंची थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह धमाका हुआ, वहां अक्सर कचरा पड़ा रहता है। धमाका होते ही महिला के कपड़ों में आग लग गई, जिससे वह लगभग 80 प्रतिशत तक झुलस गई।

महिला को चंडीगढ़ के पीजीआई रेफर किया

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग को बुझाया और तुरंत एंबुलेंस बुलाकर महिला को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ के पीजीआई रेफर कर दिया गया है। महिला की पहचान स्वामीया मोहल्ला निवासी के रूप में की गई है।

आसपास के इलाके में दहशत का माहौल

धमाके के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमाका कैसे हुआ और इसके पीछे का कारण क्या है। चिकित्सकों के अनुसार, महिला की हालत बेहद नाजुक है और उसे बेहतर इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है। पुलिस की जांच जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही धमाके के पीछे की सच्चाई सामने आएगी। इस घटना ने कपड़ा मार्केट के आसपास के इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

Also Read: Leopard in Haryana: नूंह के मोहमदपुर गांव में तेंदुआ दिखने से दहशत, वन विभाग ने लगाया पिंजरा

Also Read: Head Constable Arrested: करनाल में हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार