Firing In Chandigarh
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
सेक्टर 26 स्थित मॉब क्लब के बाहर दो बदमाशों ने गोली चला कर एक युवक को घायल कर दिया है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। जब अंबाला वासी 25 वर्षीय युवक अपने ममेरे भाई के साथ क्लब में खाना खाने गया था। जब वह क्लब बंद होने पर बाहर आए तो सिमरन के जूते का लेस खुुला हुआ था। जिसको बांधने के लिए उसने पैर वहां खड़ी गाड़ी पर रख दिया।
इस बात से नाराज होकर दो लोग वहां आए और सिमरनजीत का पैर गाड़ी के बंफर पर रखा देख गुस्से में आ गए, और सिमरन के पैर में गोली मार दी। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। वहीं ममेरे भाई ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुचं कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आरोपियों की धर-पकड़ के लिए टीमें गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसका नाम प्रताप बताया जा रहा है। पूछताछ में प्रताप ने बताया कि वह पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला है।
आरोपी ने कबूल किया कि बेशक हथियार मेरा था, लेकिन मैं उस समय वहां मौजूद नहीं था। गोली मैंने नहीं मेरे दोस्त नरेंद्र उर्फ साजन ने चलाई थी। बता दें कि गोली चलाने वाले नरेंद्र पर पहले भी फिरोजपुर में गोली चलाने के दो केस दर्ज हैं। वहीं नरेंद्र के सहयोगी नितिन पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। प्रताप ने कबूल किया कि वारदात करने के बाद वह दोनों मेरे पास आए थे।
लेकिन मैंने उन्हें अपने पास रुकने नहीं दिया बल्कि डर के कारण यहां से भेज दिया। पुलिस ने प्रताप पर आरोपियों का साथ देने का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में पंजाब में उनके कई ठिकानों पर रेड कर रही हैं।
Also Read : यूपी के 9 रेलवे स्टेशन और 7 प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी
Connect With Us : Twitter Facebook