इंडिया न्यूज, पूंडरी:
विधायक रणधीर सिंह गोलन ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि जिन विभागों में अधिकारी उनकी बात को नहीं सुन रहे हैं तो वे उनका इलाज करने का काम करेंगे। अगर नहीं कर पाए तो उन्हें कुर्सी का कोई चाव नहीं है, वे सरकार से समर्थन भी वापस ले लेंगे। जनता के हित उनके लिए पहले हैं। प्रजातंत्र में हमें जनता ने चुनकर भेजा है, अगर विधायक की बात नहीं सुनते तो विधायक किस काम के है। मेरे हलके में अगर ऐसा चल रहा है तो वे किस बात के विधायक हैं। उन्होंने हमेशा अधिकारियों को ईमानदारी से जनता के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा है।