इंडिया न्यूज, चंडीगढ़/नारनौल:
रेल मंत्रालय द्वारा उदयपुर सिटी से कटरा के लिए सीधी जम्मू मेल एक्सप्रेस चलाई जाएगी। वैष्णो माता भक्तों के लिए खुशखबरी है कि यह ट्रेन नारनौल स्टेशन से होकर गुजरेगी। बता दें कि रेलवे विभाग ने शेड्यूल तय कर दिया है, यह ट्रेन हर रोज चला करेगी, लेकिन अभी इसके शुभारंभ की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। इस ट्रेन के चलने से जहा वैष्णों देवी जाने वाले भक्तों को काफी सुविधा रहेगी वहीं अन्य यात्रियों को भी लाभ मिल सकेगा।
बताया गया है कि नई मेल एक्सप्रेस ट्रेन उदयपुर सिटी से चलकर फुलेरा-नारनौल-पुरानी दिल्ली होते हुए सीधे श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाएगी। ट्रेन के चलने का शेड्यूल तय हो चुका है। ट्रेन जम्मू मेल एक्सप्रेस उदयपुर सिटी से प्रात: 6.40 पर चलेगी तथा यह राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, कासन, चितोड़गढ़ जंक्शन, भीलवाड़ा, भावनगर, नसीराबाद, अजमेर जंक्शन, किशनगढ़, फुलेरा जंक्शन, रींगस जंक्शन, नीमकाथाना, नारनौल, रेवाड़ी जंक्शन, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट से पुरानी दिल्ली जाएगी। पुरानी दिल्ली से यह ट्रेन चलकर बीच में कहीं नहीं रूकेगी और सीधे माता वैष्णो कटरा जाएगी।
नारनौल आवागमन का समय जम्मू मेल एक्सप्रेस प्रात: 6.40 पर चलकर नारनौल 16.23 बजे पहुंचे और दो मिनट के ठहराव के बाद यह रेवाड़ी को रवाना हो जाएगाी। पुरानी दिल्ली 19.50 बजे पहुंचे पहुंचेगी, वहां 15 मिनट का ठहराव होगा। तदोपरांत यह ट्रेन 20.05 पर रवाना होगी और सुबह 9.20 बजे कटरा पहुंचेगी। यही ट्रेन वापसी के लिए दोपहर को 2 बजकर पांच मिनट पर कटरा से चलेगी और सुबह साढ़े चार बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन नंबर 04033/04034 माता वैष्णो के लिए चलाई जा रही है, लेकिन अभी इसके चलने की तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
happy parenting : खुशहाल पैरेंटिंग के 4 गोल्डन रूल
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने अफगानिस्तान के लिए पहली चार्टर्ड कमर्शियल उड़ान भरी
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। इन…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में ठंड का खतरा जारी है। अयोध्या से…
Today Rashifal of 10 January 2025: इस एक राशि की किस्मत में आएगा भरपूर रोमांस…
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…