बाजरे की तीन किस्मों को किसानों तक पहुचानें के लिए देश की नामी कंपनियों से समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित बाजरे की उन्नत किस्में अब न केवल हरियाणा, बल्कि देश के अन्य प्रदेशों में भी अपना परचम लहराएंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत तकनीकी व्यवसायीकरण को बढ़ावा देते हुए दक्षिण भारत की तीन प्रमुख कंपनियों से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बीआर काम्बोज ने कहा कि इस समझौते के तहत विश्वविद्यालय द्वारा विकसित बाजरे की किस्मों एचएचबी 67 संशोधित, एचएचबी 299 व एचएचबी 311 का बीज तैयार कर कंपनियां किसानों तक पहुंचाएंगी, ताकि किसानों को उन्नत किस्मों का विश्वसनीय बीज मिल सके और उनकी पैदावार में इजाफा हो सके। उन्होंने बताया कि दक्षिण भारत की श्री सांई सदगुरु सीड्स, हैदराबाद (तेलंगाना), श्री मुरलीधर सीड् कॉरपोरेशन, कुरनूल, आंधप्रदेश, मैसर्ज देव एग्रीटेक, गुरुग्राम के साथ समझौता हुआ है। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति के ओएसडी एवं मानव संसाधन निदेशालय के निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा, अनुसंधान निदेशक डॉ. एसके सहरावत डॉ. एसके पाहुजा डॉ. अनिल यादव और डॉ. विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।
एचएचबी 67 (संशोधित) संकर किस्म में बायो टैक्नोलाजी विधि द्वारा जोगिया प्रतिरोधी जीन डाले गए हैं। एचएचबी 299 व एचएचबी 311 अधिक लौह युक्त (73-83 पीपीएम) संकर बाजरा की किस्में हैं। इनके सिट्टे शंक्वाकार व मध्यम लंबे होते हैं। एचएचबी 299 किस्म 80-82 दिनों में जबकि एचएचबी 311 किस्म 75-80 दिनों में पककर तैयार हो जाती है। अच्छा रख-रखाव करने पर एचएचबी 299 व एचएचबी 311 क्रमश: 49.0 व 45.0 मनप्रति एकड़ तक पैदावार देने की क्षमता रखती हैं। ये किस्में जोगिया रोगरोधी हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ईरान अमेरिकी चुनाव से पहले इजरायल…
India News (इंडिया न्यूज),Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Sharda Sinha Health: महान लोक गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य…
India News (इंडिया न्यूज), Bar Association Election: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आज बार एसोसिएशन…
India News (इंडिया न्यूज),Sharda Sinha Viral Song: प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा, जिन्हें 'बिहार कोकिला'…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Chhath 2024: महापर्व छठ के अवसर पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन…