India News (इंडिया न्यूज़), Anurag Singh, Hansi News: हांसी के गांव हाजमपुर में एक बुजुर्ग सास को उसकी बहु द्वारा पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। बुजुर्ग महिला की बेटी को मामले की जानकारी मिलते ही वो उसे हांसी लेकर आई व हांसी के नागरिक हस्पताल में उसका इलाज करवाया व मामले में पुलिस को भी अवगत करवाया। पीड़ित बुजुर्ग महिला 90 वर्षीय भन्ति बाई गांव हाजमपुर में अपने बड़े बेटे गुलाब के पास अपने घर मे रह रही है। महिला के 7 बच्चे है जिसमे 5 बेटियां ओर 2 बेटे है।
बड़े बेटे की पत्नी करती रहती है मार पिटाई
भन्ति बाई ने बताया कि उसकी बड़े बेटे गुलाब की पत्नी रेशमा उसके साथ मार पिटाई करती रहती है। उसने जबरन ही मेरे नाम का प्लाट जो मेंने अपने किसी भी बेटे या बेटी को नही दिया था उसने मुझे अपने बेटे यानी कि मेरे पोते किशन के नाम करवा लिया। उसने बताया कि रेशमा ने उसे पिटा ओर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद मेरी बेटी राधा मुझे हांसी लेकर आई और मेरा उपचार करवाया है।
गांव के लोगो से मिली सूचना
पीड़िता ने बताया कि डेढ़ महीने पहले उसके पति की मृत्यु हो गई जिसके बाद से ही रेशमा उंसके साथ बुरा बर्ताव कर रही है। पीड़ित बुजुर्ग महिला की बेटी राधा ने बताया कि उन्हें गांव के लोगो से सूचना मिली तो वो ओर उसकी बहन अपनी मां के पास पहुंचे, और उसे हांसी लेकर आये व पुलिस को भी मामले से अवगत करवाया। खबर लिखे जाने तक कोई भी मामला दर्ज नही हुआ है।
यह भी पढ़े-
- अमेरिका में बंदूक संस्कृति बच्चों के लिए बनी रही काल, फायरिंग में हजारों मासूमों की मौत, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
- उत्तराखंड में दो दिनों तक भारी बारिश का रेड अलर्ट, मौसम को देखते हुए इन 5 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल