Categories: हरियाणा

रोहतक स्टेशन से नहीं हटेंगे Loco Pilot Headoffice, रेल मंत्री ने स्वीकारी मांग

इंडिया न्यूज, रोहतक:
सांसद अरविंद शर्मा ने रेल मंत्री के समक्ष रखी थी मांग, इधर-उधर बदले जा रहे थे करीब 1400 लोको पायलेट
रोहतक स्टेशन से लोको पायलेट एवं गार्ड मुख्यालय को न हटाने की मांग को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकार कर लिया है। इस मामले को लेकर कई बार लोको पायलटों ने सांसद अरविंद शर्मा से मुलाकात की थी और सांसद ने इस बारे में रेल मंत्री से अनुरोध किया था। इसके अलावा सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर कई ट्रैनों के रुटों के विस्तार व नई लाइन बिछाने की मांग रखी, जिसपर रेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस संबंध में जरुरी कदम उठाएं जाएंगे। सांसद ने खाटू श्याम के लिए रोहतक से झज्जर, रिंगस के रास्ते फुलेरा तक रेल सेवा शुरू करने की भी मांग रखी।

शनिवार को सांसद अरविंद शर्मा ने केंदीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और उनसे 04041/42 देहरादून से दिल्ली मंसूरी एक्सप्रेस का विस्तार वाया कोसली होते हुए भिवानी तक करने का अनुरोध किया। सांसद ने रेल मंत्री समक्ष अपनी बात रखी और उन्हें बताया कि यह गाड़ी दिल्ली जंक्शन पर 16 घंटे और देहरादून पर 13 घंटे खड़ी रहती है। जिससे इसको भिवानी तक या फिर हिसार तक आसानी से विस्तार दिया जा सकता है। रोहतक लोकसभा क्षेत्र के लोगों की गुड़गांव, दिल्ली और हरिद्वार तक सीधी रेल की मांग की पूर्ति भी होगी और रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी। अरविंद शर्मा ने यह भी बताया कि जेडआरयूसीसी की मीटिंग के दौरान मसूरी एक्सप्रेस के वाया कोसली होते हुए भिवानी तक विस्तार की मांग रखी गई थी। इसके अलावा उन्होंने नई दिल्ली, हिसार इंटरसिटी एक्सप्रेस का सदर बाजार दिल्ली पर ठहराव व कोच की संख्या 24 करने की भी मांग रखी। सांसद ने बताया कि लोको पायलेट व गार्ड मुख्यालय को रोहतक स्टेशन से न हटाने की मांग को रेल मंत्री ने स्वीकार कर लिया है, जिसे लोको पायलेटों में खुशी की लहर है।

भिवानी कालका, भिवानी एकता एक्सप्रेस का स्वतंत्र रूप में रेवाड़ी से हो संचालन

सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा ने रेल मंत्री के समक्ष मांग रखी कि कोरोना काल से पूर्व में गाड़ी संख्या 14795/14796 भिवानी से कालका के मध्य संचालित होती थी परंतु अभी इस गाड़ी को रेलवे ने पानीपत तक ही संचालन का निर्णय लिया है जो कि भिवानी, रोहतक, चरखी दादरी इलाके के हजारों दैनिक यात्रियों के लिए परेशानी हो रही है, और यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए भिवानी कालका भिवानी एकता एक्सप्रेस को चंडीगढ़ चलाया जाए। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र लोगों की जोकि रोजाना चंडीगढ़ आते-जाते हैं उनकी लाइफ लाइन है।

फर्रुखनगर से लोहारू तक रेलवे कॉरिडोर के सर्वे करने की मांग

सांसद अरविंद शर्मा ने रेलमंत्री के समक्ष फर्रुखनगर से लोहारू ( वाया- दादरी तोए, झज्जर, चरखी दादरी ) रेलवे कॉरिडोर के सर्वे करने की मांग की है। जिससे झज्जर से बहादुरगढ़ , झज्जर से बिजवासन और झज्जर का फरीदाबाद का सीधा जुड़ाव हो सके। अभी फर्रुखनगर से झज्जर रेलवे लाईन का जुड़ाव ना होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ाता है। इसके अलावा सांसद ने रेलमंत्री को मेरठ से रेवाड़ी के बीच चलने वाली पैसेंजर को कोसली और हिसार के रास्ते श्री गंगानगर तक विस्तार की मांग रखी जिसे रेलमंत्री द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। इस पैसेंजर गाड़ी चलने से दिन के समय कोसली के यात्रियों को गुरुग्राम व दिल्ली के लिए रेल सुविधा मिल। पाएगी।

India News Editor

Recent Posts

MP Weather Update: ठंड का बढ़ता प्रकोप, तपमान में तेजी से गिरावत

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों ठंड का असर…

9 minutes ago

UP Weather Update: ठंडी हवा और कोहरे का प्रकोप, तापमान में जल्द बढ़ेगी गिरावट

India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड महसूस…

17 minutes ago