मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के 50 हजार तक वार्षिक आय वाले 1 लाख परिवारों की आय का स्तर 1 लाख 80 हजार रुपए तक किए जाने की योजना तैयार की है। जिस का नाम मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना है। नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के सायंकालीन सत्र में अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए हरियााणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाज के वंचित वर्ग के उत्थान व कल्याण के लिए वैश्य समाज से सक्रिय योगदान का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्य समाज ने व्यापार, व्यवसाय व उद्योग को विस्तार देकर देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य में 11 लाख परिवारों की वार्षिक आय 50 हजार रुपए तक है। प्राथमिक प्रयासों की दिशा में 50 हजार वार्षिक आय वाले 11 लाख परिवारों में से प्रारंभ में 1 लाख परिवारों की आय का स्तर 1 लाख 80 हजार रुपए तक किए जाने की मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के अंतर्गत योजना तैयार की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा अग्रसेन द्वारा प्रशस्त किए गए मार्ग का अनुसरण करते हुए वैश्य समाज ने सदैव समाज के वंचित वर्ग के उत्थान में अपना योगदान किया है।
सरकार भी सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास के सिद्धांत पर अग्रसर होते हुए विकास को नई दिशाएं दे रही है। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन को संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन द्वारा समाजसेवा का कार्य सेवाभाव से आगे बढ़ाया जा रहा है। जिस प्रकार से किसान वर्ग अन्न उत्पन्न कर सभी का पोषण करता है, उसी प्रकार से वैश्य समाज देश की अर्थव्यवस्था का पोषण करता है। अभिनंदन समारोह में अंतरराष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन की ओर से वैश्य समाज के गणमान्यों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पगड़ी व शॉल से परंपरागत रूप से अभिनंदन किया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने नागरिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले वैश्य समाज के विभिन्न युवाओं को सम्मानित किया। अभिनंदन समारोह में विधायक नरेंद्र गुप्ता मौजूद रहे। अभिनंदन समारोह में सांसद टीजी वेंकटेश, अंतरराष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, ओमेक्स के चेयरमैन रोहताश गोयल, श्याम जाजू, रोहतक नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल, जगमोहन गोयल मौजूद रहे।
Read Also : T20 World Cup, आज न्यूजीलैंड से होगी पाकिस्तान की टक्कर
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: दरभंगा में हालिया चोरी की घटनाओं ने जहां पुलिस को चुनौती…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने…
Syria: तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर आ रही है।…
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Death: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: राजधानी में बदल रहे मौसम के बीच पारे में…