Haryana Assembly Election 2024: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक सीएम नाएब सैनी करनाल के बजाय दूसरे क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। मगर इस चर्चा पर सीएम सैनी ने बताया कि यह फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा। आगे कहा कि भाजपा में केंद्रीय नेतृत्व ही अंतिम मुहर उम्मीदवारों के टिकट पर मुहर लगाता है। दरअसल, लाडवा में मतदाता की संख्या ज्यादा है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि सैनी लाडवा से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
चार जून को सीएम नायब सैनी विधायक चुने गए
दरअसल, करनाल विधानसभा सीट से बीते चार जून को सीएम नायब सैनी विधायक चुने गए हैं. इससे पहले वह कुरुक्षेत्र से सांसद थे। आम चुनाव से पहले सीएम पद से मनोहर लाल ने इस्तीफा दिया था। इसके बाद प्रदेश के सीएम के सैनी बने ।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा
संकल्प पत्र की पहली बैठक पंचकूला में हिस्सा लेने के बाद सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव कौन कहां से लड़ेगा यह कांग्रेस में व्यक्ति तय करता है। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए आपस में हुड्डा और दुष्यंत लड़ रहे हैं। पेट के लिए दोनों ही लड़ रहे हैं. वहीं विधासभा के बाद पल्ली पर दोनों बैठे दिखेंगे।