India News (इंडिया न्यूज),Haryana Crime News: गुरुग्राम के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बीच बाजार में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसका अपहरण कर लिया गया। इस घटना का वीडियो 14 अगस्त का बताया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि हमलावरों ने युवक को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। इसके बाद हमलावर उसे गाड़ी में डालकर किडनैप करके ले गए।

गंभीर हालत में मिला युवक

अपहरण के बाद युवक को जंगल में ले जाया गया, जहां उसकी एक बार फिर से पिटाई की गई। युवक की हालत इतनी खराब हो गई कि वह बेहोश हो गया। बेहोश हालत में ही आरोपी उसे जंगल में छोड़कर फरार हो गए। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने होश में आने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने अपनी शिकायत में सुरजीत, सागर समेत अन्य आरोपियों के नाम लिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

PGI Female Doctor Molested: रोहतक PGI की छात्रा ने सीनियर डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, बताई आपबीती