India News (इंडिया न्यूज),Haryana Fraud News: गुरुग्राम की साइबर पश्चिम थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेम और सट्टा खिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सोहना स्थित जीएलएस होम्स सोसायटी के फ्लैट में छापा मारकर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3 लैपटॉप, 38 मोबाइल फोन, 25 बैंक खाता किट और 22 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।

हरियाणा से लेकर हिमाचल तक फैला था नेटवर्क

गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के युवक शामिल हैं। इनमें हिसार के सागर को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जिसने सेंटर चलाने के लिए अन्य युवकों को नौकरी पर रखा था। यह सेंटर दो महीने से चल रहा था, जहां 20 हजार रुपये मासिक वेतन और कमीशन पर काम कराया जा रहा था।

सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर ठगी

आरोपी एक वेबसाइट tiger365.me के जरिए ऑनलाइन गेमिंग और सट्टा का जाल फैलाते थे। वे सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर लिंक भेजकर लोगों को अपनी वेबसाइट पर आकर्षित करते थे। जब लोग जुड़ते, तो उन्हें आईडी बनाकर एप के माध्यम से पैसा जमा करवाया जाता।

Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट की बुलंद उड़ान, यात्री ट्रैफिक में जबरदस्त बढ़ोतरी, 17 नवंबर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

लोगों को हराने का बना रखा था प्लान

वेबसाइट पर करीब 300 लोग सक्रिय थे, लेकिन इनमें से किसी को भी जीतने नहीं दिया जाता था। एप में तकनीकी गड़बड़ी का फायदा उठाकर लोगों को हरा दिया जाता और जीतने वालों की आईडी ब्लॉक कर दी जाती थी।

संगठित तरीके से हो रही थी धोखाधड़ी

सेंटर संचालक सागर ने अलग-अलग राज्यों के बैंक खाते जुटा रखे थे, जिनमें ठगी की रकम जमा कराई जाती थी। पुलिस अब इन खातों के असली मालिकों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। आरोपियों पर धोखाधड़ी, गैंबलिंग और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है।

AAP PAC Meeting: दिल्ली में आज AAP की अहम बैठक, उम्मीदवारों की पहली सूची पर हो सकता है फैसला