इंडिया न्यूज, अंबाला:
राज्य सरकार द्वारा हरियाणा मोटर वाहन नियम 1993 के नियम 67ए में संशोधन कर रोडवेज बसों को आठ  साल या सात लाख किलोमीटर चलने के बाद कंडम घोषित की जाने वाली पॉलिसी में सीधे सात साल बढ़ाकर रोडवेज बसों की अधिकतम समय सीमा 15 करने के फैसले को मुलाना से कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी ने गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा रोडवेज की बसों को सात लाख किलोमीटर या 8 साल चलने के बाद कंडम घोषित कर दिया जाता था। परंतु अब सरकार ने इस समय सीमा के अनुसार वाहनो को कंडम घोषित न कर इन वाहनो की समय सीमा सीधे सात साल बढ़ाने का फैसला लिया है जो सीधा आम जनता के जीवन से खिलवाड़ है। विधायक ने कहा कि सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व मंत्रियों के लिए नई गाड़ियां खरीदी हैं। जिन पुरानी गाड़ियों से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व मंत्री चला करते थे क्या उन गाड़ियों की समय बढ़ाई गई है। उन वाहनों को खरीदे कितने साल हुए थे जो उन्हें कंडम घोषित कर नए वाहन खरीदे गए। विधायक ने कहा कि सरकार ने निजी वाहनों व सहकारी परिवहन की गाड़ियों की समय सीमा तो नहीं बढ़ाई  है। उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ आमजन को परेशानी में डालने का काम करती है आमजन की सवारी बस है। भाजपा सरकार के समय में परिवहन विभाग के बेड़े से बसे घटने का काम तो जरूर हुआ है परंतु नई बसें नहीं खरीदी गई। कांग्रेस सरकार के समय मे जितनी बसें राज्य सरकार के बेड़े में थी आज सात साल के कार्यालय में भाजपा सरकार उतनी बसें भी राज्य सरकार के बेड़े में नहीं रख पाई है। प्रदेश के ज्यादातर रूटं पर बसें बंद पड़ी हैं। कोरोना काल मे जिन बसों को बंद कर दिया गया था वह आज भी सुचारू रूप से नहीं चल पाई हंै। जो सरकार की नाकामी को उजागर करता है और अपनी इस नाकामी को छुपाने के लिए सरकार ने कंडम बसों की समय सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया है जो सरासर गलत व आम जनता की जान से खिलवाड़ है,जिसे सरकार को तुरंत वापस लेना चाहिए।